- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: देश भर में रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को मनाया जा रहा है. होली में भोजपुरी गानों पर डांस ना हो तो इसका रंग फिका लगता है. इसे लेकर भोजपुरी स्टार हर रोज होली के नए सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी अपने होली सॉन्ग्स रिलीज कर चुके हैं. दोनों के बीच चल रहे विवाद के बाद अब उनके सॉन्ग्स भी आपस में एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. होली के मौके पर रिलीज किए गए भोजपुरी गानों की लिस्ट में खेसारी लाल यादव ने इस बार बाजी मार ली है. भोजपुरी ट्रेंडिंग सॉन्ग लिस्ट में खेसारी (Khesari in Bhojpuri Trending Song List) ने पवन सिंह को पछाड़ते हुए टॉप पर अपनी जगह बनाई है.
ट्रेंडिंग लिस्ट खेसारी का जलवा: बता दें कि यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में खेसारी लाल यादव ने अपने सॉन्ग्स सभी का दिल जीत लिया है. इस लिस्ट में अपने चार गानों के साथ खेसारी लाल यादव टॉप पर चल रहे हैं. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का एक सॉन्ग ही इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाया है. इन दोनों के अलावा अरविन्द अकेला कल्लू और गोलू गोल्ड का भी एक-एक गाना है. खेसारी का सॉन्ग ''हमार बाड़े पति'' 7.5 मिलियन व्यूज के साथ टॉप पर है. 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ 9वें नंबर सॉन्ग ''भागीनवा के फुआ'' ट्रेंड कर रहा हैं. वहीं 10वें नंबर पर ''गरम गोदाम'' सॉन्ग 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग ''देवरा भईल दतार'' 10 मिलियन व्यूज के साथ 18वें नंबर पर है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
खेसारी ने दी पवन को मात: वहीं इस होली पावर स्टार पवन सिंह के गानें अपना जलवा बिखरने में पीछे रह गए हैं. यूट्यूब के ट्रेंडिंग सॉन्ग लिस्ट उनका सिर्फ एक गाना अपनी जगह बना पाया है. सॉन्ग ''रंग ठोप ठोप'' 11 मिलियन व्यूज के साथ इस लिस्ट में शामिल हुआ है. पावर स्टार पवन सिंह के ये गाना 15वें नंबर पर अपनी जगह बना पाय है. इस सॉन्ग को वेव म्यूजिक चैनल द्वारा रिलीज किया गया है. इसके अलावा 17वें नंबर पर अरविंद अकेला कल्लू का सॉन्ग ''फगुआ गवाई तबला पर'' है. वहीं गोलू गोल्ड का सॉन्ग ''पिचकारी'' 28वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.