ETV Bharat / state

पवन के शहर में बवाल करेंगे खेसारी! कहा- 'धमाका होई आरा में' - ईटीवी भारत न्यूज

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav New Song) का नया भोजपुरी गाना 'धमाका होई आरा में 2.0' रिलीज हो चुका है. इस गाने के टाइटल से ही पता चलता है कि खेसारी लाल पवन सिंह के शहर आरा में धमाल मचाने वाले हैं. इस गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. सॉन्ग में भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने कामाल की अदा दिखाई है, जिससे नजरें हटा पाना भी मुश्किल है.

भोजपुरी गाना धमाका होई आरा में
भोजपुरी गाना धमाका होई आरा में
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 8:53 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः खेसारी लाल यादव (Actor Khesari Lal yadav) अपने चाहने वालों का खास ख्याल रखते हुए नए साल पर एक नया भोजपुरी गाना लेकर आए हैं, जिसमें न्यू ईयर 2023 की पार्टी का जिक्र किया गया है, जिसे वो भोजपुरी के गढ़ आरा में मना रहे हैं. इस गाने में खेसारी अपने दोनों हाथ में मुर्गी लेकर पार्टी करने और धमाल मचाने की बात कर रहे हैं. खेसारी लाल अपनी को-एक्ट्रेस पूनम (Song Dhamaka hoi Ara Mein) को मुर्गी बनाने के लिए कह रहे हैं, साथ ही वो ये भी बता रहे हैं कि जाड़ा में मुर्गी खाने के क्या फायदे हैं. इस गाने को अब तक 1 कोरड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.

ये भी पढ़ेंः 'पवन सिंह और खेसारी लाल का झगड़ा.. पब्लिसिटी स्टंट'.. इस एक्ट्रेस ने खोला राज

पहली बार दिखी पूनम-खेसारी की जोड़ीः गाना 'धमाका होई आरा में 2.0' (Dhamaka hoi Ara Mein) पूनम और खेसारी की जोड़ी को पहली बार देखा गया है. इसमें दोनों ही स्टार्स कमाल कर रहे हैं. उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस बेहद ही शानदार हैं. वीडियो की एक छोटी क्लिप पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी, जिसके बाद से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी के रिलीज के साथ इसका इंतजार भी खत्म हो गया है. वीडियो को देखते ही देखते रिलीज के कुछ ही मिनट में ही 20 हजार से ज्यादा लाइक्स और 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने गाया है. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी के हैं और संगीत भी उन्होंने ही दिया है. डायरेक्टर पंकज सोनी हैं.

भोजपुरी गाना धमाका होई आरा में खेसारी और पूनम
भोजपुरी गाना धमाका होई आरा में खेसारी और पूनम

इन दिनों सुर्खियों में हैं खेसारी लालः ग्लोबल स्टार बन चुके एक्टर खेसारी लाल यादव अपनी बेहतरीन गायिकी और गानों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों आपको याद हो कि एक्टर पवन सिंह के साथ लंबे समय से विवादों की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे थे. ऐसे में अब एक बार फिर से खेसारी लाल इस मामले को लेकर हैडलाइन्स में बने हुए हैं. दरअसल, एक्टर का जो नया गाना रिलीज हुआ है, उसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस वीडियो सॉन्ग के जरिए वो पवन को टारगेट कर रहे हैं? गाने का टाइटल ही कुछ ऐसा है, जो पवन सिंह की ओर इशारा कर रहा है. पावरस्टार को टारगेट करने का सवाल इसके टाइटल से ही उठ रहा है. क्योंकि बिहार के आरा से पवन ताल्लुक रखते हैं और पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच रिश्ते भी कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इनके फैंस एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं.

इंडस्ट्री में बज रहा खेसारी का डंकाः इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि पवन सिंह को अभय सिन्हा के लंदन वाले प्रोजेक्ट्स से बाहर कर खेसारी की इसमें एंट्री हुई थी, जिसके बाद खेसारी का डंका इंडस्ट्री में जोर-शोर से बजने लगा और पवन के करियर खत्म के कयास लगने लगे. खेसारी के सितारे सातवें आसमान पर होने की वजह भी कहीं ना कहीं पवन को टारगेट करने की ओर दर्शता है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि एक्टर ने पवन सिंह को टारगेट किया है. बहरहाल बात कुछ भी हो लेकिन इस गाने ने रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर ली हैं. खेसारी के चाहने वाले इस गाने पर भर-भरके कमेंट कर रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः खेसारी लाल यादव (Actor Khesari Lal yadav) अपने चाहने वालों का खास ख्याल रखते हुए नए साल पर एक नया भोजपुरी गाना लेकर आए हैं, जिसमें न्यू ईयर 2023 की पार्टी का जिक्र किया गया है, जिसे वो भोजपुरी के गढ़ आरा में मना रहे हैं. इस गाने में खेसारी अपने दोनों हाथ में मुर्गी लेकर पार्टी करने और धमाल मचाने की बात कर रहे हैं. खेसारी लाल अपनी को-एक्ट्रेस पूनम (Song Dhamaka hoi Ara Mein) को मुर्गी बनाने के लिए कह रहे हैं, साथ ही वो ये भी बता रहे हैं कि जाड़ा में मुर्गी खाने के क्या फायदे हैं. इस गाने को अब तक 1 कोरड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.

ये भी पढ़ेंः 'पवन सिंह और खेसारी लाल का झगड़ा.. पब्लिसिटी स्टंट'.. इस एक्ट्रेस ने खोला राज

पहली बार दिखी पूनम-खेसारी की जोड़ीः गाना 'धमाका होई आरा में 2.0' (Dhamaka hoi Ara Mein) पूनम और खेसारी की जोड़ी को पहली बार देखा गया है. इसमें दोनों ही स्टार्स कमाल कर रहे हैं. उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस बेहद ही शानदार हैं. वीडियो की एक छोटी क्लिप पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी, जिसके बाद से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी के रिलीज के साथ इसका इंतजार भी खत्म हो गया है. वीडियो को देखते ही देखते रिलीज के कुछ ही मिनट में ही 20 हजार से ज्यादा लाइक्स और 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने गाया है. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी के हैं और संगीत भी उन्होंने ही दिया है. डायरेक्टर पंकज सोनी हैं.

भोजपुरी गाना धमाका होई आरा में खेसारी और पूनम
भोजपुरी गाना धमाका होई आरा में खेसारी और पूनम

इन दिनों सुर्खियों में हैं खेसारी लालः ग्लोबल स्टार बन चुके एक्टर खेसारी लाल यादव अपनी बेहतरीन गायिकी और गानों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों आपको याद हो कि एक्टर पवन सिंह के साथ लंबे समय से विवादों की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे थे. ऐसे में अब एक बार फिर से खेसारी लाल इस मामले को लेकर हैडलाइन्स में बने हुए हैं. दरअसल, एक्टर का जो नया गाना रिलीज हुआ है, उसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस वीडियो सॉन्ग के जरिए वो पवन को टारगेट कर रहे हैं? गाने का टाइटल ही कुछ ऐसा है, जो पवन सिंह की ओर इशारा कर रहा है. पावरस्टार को टारगेट करने का सवाल इसके टाइटल से ही उठ रहा है. क्योंकि बिहार के आरा से पवन ताल्लुक रखते हैं और पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच रिश्ते भी कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इनके फैंस एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं.

इंडस्ट्री में बज रहा खेसारी का डंकाः इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि पवन सिंह को अभय सिन्हा के लंदन वाले प्रोजेक्ट्स से बाहर कर खेसारी की इसमें एंट्री हुई थी, जिसके बाद खेसारी का डंका इंडस्ट्री में जोर-शोर से बजने लगा और पवन के करियर खत्म के कयास लगने लगे. खेसारी के सितारे सातवें आसमान पर होने की वजह भी कहीं ना कहीं पवन को टारगेट करने की ओर दर्शता है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि एक्टर ने पवन सिंह को टारगेट किया है. बहरहाल बात कुछ भी हो लेकिन इस गाने ने रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर ली हैं. खेसारी के चाहने वाले इस गाने पर भर-भरके कमेंट कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 2, 2023, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.