ETV Bharat / state

'बीजेपी के प्रोपेगेंडा मशीन से उड़ाई गई खबर', 72 घंटे तक पटना में रहने के JDU के फरमान पर खालिद अनवर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 12:46 PM IST

Bihar Politics: एक तरफ बीजेपी की आपात बैठक तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार के आवास पर लालू-तेजस्वी की 40 मिनट तक चली मुलाकात से बिहार की सियासत में अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है. इस बीच जदयू के विधायकों को 72 घंटे तक पटना में रहने के फरमान का जदयू एमएलसी ने खंडन करते हुए कहा कि बीजेपी के प्रोपेगेंडा मशीन से उड़ाई गई खबर है. सच्चाई से उसका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है.

जदयू एमएलसी खालिद अनवर का बीजेपी पर हमला
जदयू एमएलसी खालिद अनवर का बीजेपी पर हमला
जदयू एमएलसी खालिद अनवर का बीजेपी पर हमला

पटना: बिहार बीजेपी ने शुक्रवार को विधानमंडल दल की आपात बैठक बुलाई है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के सरकारी आवास पर यह बैठक हो रही है, जिसमें भाजपा के सभी विधायक और विधान पार्षद मौजूद हैं. भाजपा द्वारा की जा रही इस बड़ी बैठक को लेकर बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है.

'बीजेपी प्रोपेगेंडा खबर चलाती है'- JDU MLC: हालांकि भाजपा के इस बैठक को लेकर जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा किया कि बीजेपी की इंटरनल बैठक है. कोई भी कर सकता है और बीजेपी के नेता ही बता सकते हैं कि वो बैठक किस मकसद से बुलाए हैं. जदयू ने अपने विधायकों को पटना में ही रहने का फरमान जारी किया है, इसका खालिद अनवर ने खंडन किया है.

"यह बीजेपी द्वारा प्रोपेगेंडा खबर है. पार्टी की तरफ से हम लोगों को कोई आदेश नहीं आया है. बिहार में कोई बड़ा खेल भी नहीं होने वाला है. इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है."- खालिद अनवर,जदयू एमएलसी

40 मिनट तक बंद कमरे में लालू-नीतीश की मुलाकात: मीडिया में चल रही खबरों के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ बंद कमरे में लगभग 40 मिनट तक बातचीत की. उसके बाद लालू-तेजस्वी अपने आवास लौट गए हैं. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है.

अमित शाह के नीतीश को लेकर दिए बयान से हलचल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पिछले काफी समय से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही एक बार फिर से पाला बदलेंगे. बीजेपी की अचानक विधानमंडल की बैठक से कयासों को और बल मिल रहा है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुराने सहयोगियों के प्रस्ताव मिलने पर उन पर विचार करने की बात कही है, लेकिन जदयू के नेता फिलहाल इस तरह की बात से लगातार इनकार कर रहे हैं.

नीतीश की नाराजगी की अटकलें भी हैं तेज: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे में हो रही देरी और संयोजक पद को लेकर काफी देरी से फैसला लेने पर नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें सामने आ चुकी हैं. नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से भी इनकार कर दिया है. वहीं 15 जनवरी को जब नीतीश राबड़ी आवास दही चूड़ा भोज में पहुंचे थे तब भी लालू ने उन्हे दही का टीका नहीं लगाया था. इन सबके बाद से बिहार की सियासत की फिजां में गर्माहट है.

इसे भी पढ़ें-

नीतीश से मुलाकात के बाद लालू-तेजस्वी लौटे, बंद कमरे में 40 मिनट तक चली बातचीत, हलचलें तेज

नीतीश कुमार महज 10 मिनट लालू आवास पर रुके, छोटे भाई को बड़े भाई ने विजयी भव का नहीं लगाया तिलक

जदयू एमएलसी खालिद अनवर का बीजेपी पर हमला

पटना: बिहार बीजेपी ने शुक्रवार को विधानमंडल दल की आपात बैठक बुलाई है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के सरकारी आवास पर यह बैठक हो रही है, जिसमें भाजपा के सभी विधायक और विधान पार्षद मौजूद हैं. भाजपा द्वारा की जा रही इस बड़ी बैठक को लेकर बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है.

'बीजेपी प्रोपेगेंडा खबर चलाती है'- JDU MLC: हालांकि भाजपा के इस बैठक को लेकर जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा किया कि बीजेपी की इंटरनल बैठक है. कोई भी कर सकता है और बीजेपी के नेता ही बता सकते हैं कि वो बैठक किस मकसद से बुलाए हैं. जदयू ने अपने विधायकों को पटना में ही रहने का फरमान जारी किया है, इसका खालिद अनवर ने खंडन किया है.

"यह बीजेपी द्वारा प्रोपेगेंडा खबर है. पार्टी की तरफ से हम लोगों को कोई आदेश नहीं आया है. बिहार में कोई बड़ा खेल भी नहीं होने वाला है. इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है."- खालिद अनवर,जदयू एमएलसी

40 मिनट तक बंद कमरे में लालू-नीतीश की मुलाकात: मीडिया में चल रही खबरों के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ बंद कमरे में लगभग 40 मिनट तक बातचीत की. उसके बाद लालू-तेजस्वी अपने आवास लौट गए हैं. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है.

अमित शाह के नीतीश को लेकर दिए बयान से हलचल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पिछले काफी समय से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही एक बार फिर से पाला बदलेंगे. बीजेपी की अचानक विधानमंडल की बैठक से कयासों को और बल मिल रहा है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुराने सहयोगियों के प्रस्ताव मिलने पर उन पर विचार करने की बात कही है, लेकिन जदयू के नेता फिलहाल इस तरह की बात से लगातार इनकार कर रहे हैं.

नीतीश की नाराजगी की अटकलें भी हैं तेज: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे में हो रही देरी और संयोजक पद को लेकर काफी देरी से फैसला लेने पर नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें सामने आ चुकी हैं. नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से भी इनकार कर दिया है. वहीं 15 जनवरी को जब नीतीश राबड़ी आवास दही चूड़ा भोज में पहुंचे थे तब भी लालू ने उन्हे दही का टीका नहीं लगाया था. इन सबके बाद से बिहार की सियासत की फिजां में गर्माहट है.

इसे भी पढ़ें-

नीतीश से मुलाकात के बाद लालू-तेजस्वी लौटे, बंद कमरे में 40 मिनट तक चली बातचीत, हलचलें तेज

नीतीश कुमार महज 10 मिनट लालू आवास पर रुके, छोटे भाई को बड़े भाई ने विजयी भव का नहीं लगाया तिलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.