पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 10 दिन पहले राजधानी पटना जो कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका था. अब वहां से 24 घंटे में 8 नए मरीजों के मिलने से सरकार की नींद उड़ गई है. इसके बाद राजधानी के कई मोहल्लों को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन के लिये खासकर खाजपुरा इलाका नये मरीजों के लगातार मिलने की वजह से बड़ी परेशानी का सबब बनकर उभरा है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.
खाजपुरा बना जिला प्रशासन का सिरदर्द
गौरतलब है कि पहले पटना से कुल 5 मरीज मिले थे, जो ठीक होने के बाद अपने अपने घर को लौट गए थे. इसके एक हफ्ते के बाद एक भी नया मरीज नहीं मिलने से सरकार को बड़ी राहत मिली. लेकिन पिछले एक सप्ताह से एक के बाद एक कुल 19 नए मरीज पटना से मिले हैं. खाजपुरा इलाके में हुए नये मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के बाद प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें पड़नी शुरू हो गई हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इस एरिया पर अपनी नजर भी बनाए हुए है.
इलाके में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक, खाजपुरा इलाके को चारों तरफ से सील करके पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम इलाके में लगातार सर्वे कर रही है. जिला प्रशासन के अनुसार इसके बाद हर घर की स्कैनिंग कराई जाएगी. नगर निगम लगातार इलाके में सफाई अभियान चला रही है. साथ ही एरिया को लगातार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. कल बीती रात इलाके के एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से खाजपुरा में हड़कंप मचा हुआ है. एरिया के लोग बेहद डरे-सहमे हुए हैं.