देहरादून/पटना: मसूरी कोतवाली थाना क्षेत्र के किमाड़ी गांव के पास हुए सड़क हादसे में जेडीयू नेता केसी त्यागी के बहन-बहनोई की मौत हो गई थी. इस घटना में उनकी बेटी आरुषि और उसके ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रविवार को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोन कर घायल आरुषि का हाल-चाल जाना.
बीते शनिवार को हुए हादसे में मरने वाले दंपति (नीरज त्यागी और शगुन) जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बहन-बहनोई थे, जबकि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन थे.
मृतक दंपति का किया गया अंतिम संस्कार
इधर, ममला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक त्यागी दंपती के शव को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिए. जिसके बाद रविवार की शाम को मृतक दंपति का अंतिम संस्कार नालापानी श्मशान घाट पर किया गया.
ये भी पढ़ें:- केसी त्यागी की बहन-बहनोई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, राजनीतिक गलियारे में शोक
अंतिम संस्कार में शामिल हुए केसी त्यागी और राजीव प्रताप रूडी
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेडीयू नेता केसी त्यागी और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी भी देहरादून पहुंचे थे. इस हादसे में त्यागी दंपती की बेटी आरूषी और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायल आरूषी और ड्राइवर का इलाज देहरादून के निजी अस्तपाल में चल रहा है. घायल आरूषी को देखने के लिए राजीव रूडी और केसी त्यागी अस्पताल भी गए हुए थे. जहां उन्होंने आरूषी का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनका हालचाल जाना.
मसूरी से लौटने के दौरान हुआ था सड़क हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शकुंतला त्यागी और उनके पति नीरज त्यागी अपनी बेटी आरुषि के साथ मसूरी से देहरादून लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर किमाड़ी गांव के पास गहरी खाई में जा गिरी. मिल रही जानकारी के अनुसार नीरज त्यागी के बेटे अभिमन्यु की शादी 28 जून को नोएडा में हुई थी. शादी के बाद वे शनिवार को अपने बेटा और बहू को मसूरी स्थित एक रिसॉर्ट में छोड़ने के लिए आए थे. शनिवार की रात 8 बजे वे देहरादून वापस जा रहे थे. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया था.