पटना: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से पटना के आर ब्लॉक स्थित अभियंता भवन के सभागार में आगामी 1 मार्च को कायस्थ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कमल नारायण दास और लोकेंद्र मल्लिक मौजूद रहेंगे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा के उप मुख्य सचेतक, कुम्हरार विधानसभा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और पुलिस महानिदेशक आलोक राज सहित कई महासभा के सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
'निचले तबके तक सहायता पहुंचाना इस मंच का मुख्य उद्देश्य'
महासभा के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष जय किशोर दत्त ने कहा कि कायस्थ महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है कि बिहार में जितने भी कायस्थ के छोटे-छोटे संगठन हैं, उन सबको एक मंच पर लाया जाए. साथ ही समाज के निचले तबके तक सहायता पहुंचाना ही इस मंच का मुख्य उद्देश्य है. इसी प्रयास के लिए हम लोगों ने इस बार कायस्थ महा महोत्सव का आयोजन पटना में किया है.
'नेपाल के कई संगठन के प्रतिनिधि भी करेंगे शिरकत'
जय किशोर दत्त ने कहा कि इसमें बिहार के कई छोटे-छोटे कायस्थ संगठन के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. इस बार बड़ी संख्या में नेपाल के भी कई संगठन के प्रतिनिधि इसमें शिरकत करने पटना पहुंच रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि कायस्थों के संगठन को एक मंच पर आने से समाज को भी फायदा होगा और निचले तबकों के लोगों को हम मदद पहुंचाने में सक्षम हो पाएंगे.