पटना: पूरे बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 35वीं पुण्यतिथि (Karpoori Thakur death anniversary) मनाई गई. इस दौरान मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई. राजद सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय का दौरा किया. जहां लालू प्रसाद ने तेज प्रताप यादव के मोबाइल पर वीडियो कॉल किया और कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ेंः BBC documentary row: आरसीपी ने कहा-'अंग्रेजों के अत्याचार पर डॉक्यूमेंट्री बनाए बीबीसी'
लालू यादव ने दी श्रद्धांजलिः ज्ञात हो कि राज्य सरकार के कला, संस्कृति और युवा विभाग की तरफ से पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में एक विशेष संग्रहालय बनाया गया है. जिसमें कर्पूरी ठाकुर के पूरे जीवन वृत्त को तस्वीरों के द्वारा दर्शाया गया है. संग्रहालय में कर्पूरी ठाकुर द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों को सहेज कर रखा गया है. इससे पहले तेज प्रताप यादव ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि भी दी. कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर राजद की तरफ से राजधानी के बापू सभागार में भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
राजद की ओर से कार्यक्रम आयोजितः इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा महागठबंधन सरकार में शामिल राजद के कोटे के तमाम मंत्रियों और पार्टी के विधायकों, सांसदों ने हिस्सा लिया. आयोजन में राष्ट्रीय जनता दल के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चलने का भी संकल्प लिया. इस मौके पर राज्य के सभी जिलों से कार्यकर्ता भी एकत्र हुए थे.