पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में अंतर्राज्यीय चार दिवसीय कानवा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन बाढ़ के पूर्व क्रिकेटर पंकज कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया. चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दिल्ली, रांची, बाढ़, और भागलपुर की टीमों ने भाग लिया है.
प्रत्येक दिन 2 मैचों का होगा आयोजन
बाढ़ अनुमंडल के अनुग्रह नारायण सिंह खेल मैदान में राज्य स्तरीय चार दिवसीय कानवा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. सभी टीमें एक-एक नॉक आउट मैच खेलेंगी. प्रत्येक दिन 2 मैच खेला जाएगा. उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा. विजेता टीम को 30,000 रुपये और उपविजेता टीम को 11,000 रुपये नकद राशि पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. बता दें कि सभी खिलाड़ियों को रहने-खाने की व्यवस्था कार्यक्रम आयोजकों की ओर से की गई है.
उद्घाटन मैच रांची बनाम दिल्ली
वहीं, उद्घाटन मैच रांची बनाम दिल्ली के बीच खेला गया. मैच में रांची की टीम ने दिल्ली की टीम पर जीत दर्ज की. जिसमें रांची के क्रिकेटर दिलीप पांडे मैन ऑफ द मैच बने. बता दें कि पिछले 4 साल से कानवा क्रिकेट टीम दिसंबर के महीने में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है. क्रिकेट मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.