पटना: बिहार में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई है. अपने संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न जाति और समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. आज रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यालय में कानू हलवाई संघर्ष सेना (Kanu Halwai Sena) के हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. मौके पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने कानू हलवाई संघर्ष सेना के अध्यक्ष संजीव कानू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा पर विपक्ष मेहरबान, बोले चिराग- JDU में उनको हिस्सा मिलना चाहिए
सभी समाज के लोगों को संगठन से जोड़ रहे हैंः लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने कहा कि अत्यंत पिछड़ा समाज के लोग लगातार हमारी पार्टी से आकर जुड़ रहे हैं. निश्चित तौर पर चिराग पासवान के नेतृत्व में हम लोग सभी समाज को अपने संगठन से जोड़ने का काम कर रहे हैं. अति पिछड़ा समाज के लोगों का मानना है कि चिराग पासवान ही ऐसे नेता हैं, जो सभी समाज को एक साथ लेकर चलेंगे. सत्यानंद शर्मा ने कहा कि संजीव कानू के साथ आने से हमारी पार्टी मजबूत हुई है. हम इनका पार्टी में स्वागत करते हैं.
चिराग को मजबूत करेंगे: कानू हलवाई संघर्ष सेना के अध्यक्ष संजीव कानू ने कहा कि हम लगातार पूरे बिहार में अपने समाज के लोगों को एक बैनर तले एकजुट करने का मुहिम चला रहे थे. ऐसे में हमें लगा कि चिराग पासवान की पार्टी ही हमारे लिए अच्छी पार्टी होगी. इसीलिए हम लोग हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आज चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास की सदस्यता लिए हैं. अब हम चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे. उम्मीद है कि अति पिछड़े का सम्मान चिराग पासवान करेंगे. यही उम्मीद लेकर हम लोग आज इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बलियावी का सेना पर बयान ठीक नहीं, CM नीतीश नहीं करते ऐसे मामले पर कार्रवाई'- चिराग पासवान
अतिपिछड़े समाज के वोट बैंक पर नजरः बिहार में अति पिछड़े समाज के लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. सभी पार्टियां अपने-अपने तरह से अति पिछड़े समाज को अपने साथ जोड़ना चाहती है. जिस तरह से कानू हलवाई समाज के हजारों कार्यकर्ता ने आज चिराग पासवान के पार्टी की सदस्यता ली है, निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि अतिपिछड़े समाज के वोट बैंक पर भी चिराग की नजर है. उसे साधने के लिए पार्टी में कानू हलवाई समाज के हजारों लोगो को शामिल किया गया है.
"अत्यंत पिछड़ा समाज के लोग लगातार हमारी पार्टी से आकर जुड़ रहे हैं. निश्चित तौर पर चिराग पासवान के नेतृत्व में हम लोग सभी समाज को अपने संगठन से जोड़ने का काम कर रहे हैं. अति पिछड़ा समाज के लोगों का मानना है कि चिराग पासवान ही ऐसे नेता हैं, जो सभी समाज को एक साथ लेकर चलेंगे. संजीव कानू के हमारे साथ आने से हमारी पार्टी मजबूत हुई है. हम इनका पार्टी में स्वागत करते हैं"- सत्या नंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, लोजपा (आर)