पटना: किसानों के समर्थन में देशभर से कई राजनीतिक दल और किसान संगठन अपने-अपने तरीके से प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कर रहे हैं. सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और युवा छात्र नेता कन्हैया कुमार भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
'किसान नहीं पर किसान का बेटा हूं'
'मैं किसान नहीं हूं पर किसान का बेटा हूं. उनके दुख, दर्द और तकलीफ को समझ सकता हूं. इसलिए आज सड़कों पर उतर कर किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. देश में नेता का बेटा नेता, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बनता है, लेकिन कभी किसान का बेटा किसान नहीं बनता. क्योंकि किसान नहीं चाहते कि जो तकलीफ वह झेल रहे हैं. वह उनका बेटा झेले.'- कन्हैया कुमार, नेता सीपीआई
आंदोलन रहेगा जारी
लेकिन सरकार अपनी दमनकारी नीति चला कर किसान विरोधी काला कानून जबरन किसानों पर थोपना चाहती है, ऐसा हम होने नहीं देंगे. हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती. चाहे कुछ भी हो जाए हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से ही होगा और सरकार को अपने पांव पीछे लेने ही होंगे.' - कन्हैया कुमार, नेता सीपीआई