ETV Bharat / state

'JNU की साजिश को बखूबी समझते हैं विद्यार्थी, एकजुट होकर करेंगे नाकाम'

कन्हैया ने ट्वीट में लिखा है कि सुनो साहेब, टीवी से जितना झूठ फैलाना है, फैला लो!  जितना बदनाम करना है, कर लो! इतिहास यही कहेगा कि आपकी सरकार गरीबों के बच्चों के पढ़ने के खिलाफ थी.

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 8:03 AM IST

पटना : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की घटना पर कन्हैया कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस साजिश को विद्यार्थी बखूबी समझते हैं. विद्यार्थी एकजुट होकर साजिश नाकाम करेंगे.

इससे पहले कन्हैया ने एक और ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था 'कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है. जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के खिलाफ इन्होने जंग छेड़ रखी है.'

  • कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फ़ीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के ख़िलाफ़ इन्होने जंग छेड़ रखी है।

    — Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कन्हैया ने किया ट्वीट

कन्हैया ने आगे लिखा, 'सुनो साहेब, टीवी से जितना झूठ फैलाना है, फैला लो! जितना बदनाम करना है, कर लो! इतिहास यही कहेगा कि आपकी सरकार गरीबों के बच्चों के पढ़ने के खिलाफ थी और देश के विद्यार्थी आपकी इस साज़िश के खिलाफ उठ खड़े हुए क्योंकि उनकी रगों में गांधी, अम्बेडकर, भगतसिंह और अश्फाक का खून है. आप आज के द्रोणाचार्य तो बन गए लेकिन याद रखिए 21 वीं सदी का एकलव्य आपको अपना अंगूठा नहीं देगा और सर फुड़वाना और कटवाना मंजूर करेगा. आप हिंसा कराकर अलीगढ़ और जामिया की तरह जेएनयू को भी बंद कराना चाहते है, इस साज़िश को विद्यार्थी बखूबी समझते हैं. फिर कहता हूं, जितना दबाओगे, उतनी जोर से भारत के विद्यार्थी दोबारा उठ खड़े होंगे और आपकी संविधान और गरीब-विरोधी तमाम साजिशों को ये विद्यार्थी एकजुट होकर नाकाम करेंगे.'

  • सुनो साहेब, TV से जितना झूठ फैलाना है, फैला लो! जितना बदनाम करना है, कर लो! इतिहास यही कहेगा कि आपकी सरकार ग़रीबों के बच्चों के पढ़ने के ख़िलाफ़ थी और देश के विद्यार्थी आपकी इस साज़िश के ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए क्योंकि उनकी रगों में गांधी, अम्बेडकर, भगतसिंह और अश्फ़ाक का ख़ून है।

    — Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली अभियान यात्रा पर आज कटिहार पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

जेएनयू में बढ़ा विवाद

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर (JNU) में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क गई, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा.हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

पटना : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की घटना पर कन्हैया कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस साजिश को विद्यार्थी बखूबी समझते हैं. विद्यार्थी एकजुट होकर साजिश नाकाम करेंगे.

इससे पहले कन्हैया ने एक और ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था 'कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है. जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के खिलाफ इन्होने जंग छेड़ रखी है.'

  • कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फ़ीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के ख़िलाफ़ इन्होने जंग छेड़ रखी है।

    — Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कन्हैया ने किया ट्वीट

कन्हैया ने आगे लिखा, 'सुनो साहेब, टीवी से जितना झूठ फैलाना है, फैला लो! जितना बदनाम करना है, कर लो! इतिहास यही कहेगा कि आपकी सरकार गरीबों के बच्चों के पढ़ने के खिलाफ थी और देश के विद्यार्थी आपकी इस साज़िश के खिलाफ उठ खड़े हुए क्योंकि उनकी रगों में गांधी, अम्बेडकर, भगतसिंह और अश्फाक का खून है. आप आज के द्रोणाचार्य तो बन गए लेकिन याद रखिए 21 वीं सदी का एकलव्य आपको अपना अंगूठा नहीं देगा और सर फुड़वाना और कटवाना मंजूर करेगा. आप हिंसा कराकर अलीगढ़ और जामिया की तरह जेएनयू को भी बंद कराना चाहते है, इस साज़िश को विद्यार्थी बखूबी समझते हैं. फिर कहता हूं, जितना दबाओगे, उतनी जोर से भारत के विद्यार्थी दोबारा उठ खड़े होंगे और आपकी संविधान और गरीब-विरोधी तमाम साजिशों को ये विद्यार्थी एकजुट होकर नाकाम करेंगे.'

  • सुनो साहेब, TV से जितना झूठ फैलाना है, फैला लो! जितना बदनाम करना है, कर लो! इतिहास यही कहेगा कि आपकी सरकार ग़रीबों के बच्चों के पढ़ने के ख़िलाफ़ थी और देश के विद्यार्थी आपकी इस साज़िश के ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए क्योंकि उनकी रगों में गांधी, अम्बेडकर, भगतसिंह और अश्फ़ाक का ख़ून है।

    — Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली अभियान यात्रा पर आज कटिहार पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

जेएनयू में बढ़ा विवाद

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर (JNU) में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क गई, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा.हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.