पटना: जल जीवन हरियाली (Jal Jeevan Hariyaalee) के तहत लखीसराय में कजरा सोलर पावर प्लांट का काम शुरू हो गया है. बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (Bihar State Power Generation Company) (बीएसपीजीसीएल) और गुजरात इनर्जी रिसर्च मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जरमी) के बीच कजरा सोलर पावर प्लांट की संभावनाएं और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने को लेकर बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस के समक्ष समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में किसानों को जलवायु अनुकूल खेती का तरीका बताया गया, किसान गोष्ठी में सैकड़ों लोग जुटे
लखीसराय में कजरा सोलर पावर प्लांट का काम शुरू : समझौता पत्र पर बीएसपीजीसीएल की ओर से मुख्य अभियंता अमितानंद ने हस्ताक्षर किया. आठ माह में जरमी अपनी रिपोर्ट बीएसपीजीसीएल को सौंपेगी. बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने बीएसपीजीसीएल के सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में जल जीवन हरियाली के तहत यह प्रदेश को बहुत बड़ी सौगात है. अब प्रदेश नवीनीकरणीय ऊर्जा का हब बनेग.
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना : इस अवसर पर बीएसपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक ने कहा कि फ्लोटिंग सोलर प्लांट, रूफटाप सोलर प्लंट योजना, ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना है. हम नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में कई प्रयोग कर रहे हैं. कजरा सोलर पावर का काम शुरू करना हमारी कंपनी के लिए गर्व की बात है. कजरा सोलर पावर प्लांट में 250 मेगावाट का बिजली उत्पादन होगा. राज्य हरित ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ रहा है. हम ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व के साथ कदम से कदम मिला रहे हैं. हरित ऊर्जा से पर्यावरण भी ठीक रहेगा.
'कजरा सोलर पावर प्लांट में बैटरी इनर्जी स्टोरेज सोल्यूशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे उत्पादित अतिरिक्त सोलर इनर्जी को बैटरी में स्टोर कर सकेंगे. बिहार कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य के प्रति काफी सजग है. इसलिए वह हरित ऊर्जा को अपना रहा है. ऊर्जा विभाग हरित ऊर्जा के लिए तैयार रोडमैप पर काम कर रहा है. बीएसपीएचसीएल अपनी परियोजनाओं को लेकर काफी सतर्क रहता है. हमने समय से पहले लक्ष्य को प्राप्त किया है.' - संजीव हंस, बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक