ETV Bharat / state

‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’, काजल राघवानी ने सुहागरात पर पति अंकुश से की शिकायत - लेटेस्ट भोजपुरी गाने

भोजपुरी स्टार अंकुश राजा किसी पहचान के मोहताज नहीं. इनके गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. अंकुश और राजा दोनों भाईयों ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम नमन बा नव दुर्गा से की थी.

काजल राघवानी अंकुश राजा सॉन्ग
काजल राघवानी अंकुश राजा सॉन्ग
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:49 AM IST

पटनाः भोजपुरी स्टार अंकुश-राजा का नया वीडियो सॉन्ग ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’ रिलीज हो गया है, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. वीडियो को अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अंकुश (Kajal Raghwani Ankush Raja Song) की पत्नी के किरदार में हैं. इसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को लिए मिल रही है.

ये भी पढ़ेंः 'लड़की पटाते कमर देख के' ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, सुरीली होली के लिए भी अंकुश राजा ने बनाए हैं खास गाने

गाने में काफी नाराज आईं एक्ट्रेसः गाने में अंकुश और काजल राघवानी की सुहागरात के सीन दिखाए गए हैं, जिसमें एक्टर अंकुश मुंह दिखाई में काजल को कुछ नहीं देते हैं, जिससे एक्ट्रेस नाराज हो जाती हैं और वो उनसे उनकी शिकायत करने लगती हैं. इस बीच दोनों के बीच कमाल के डांस मूव्स और कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है. इस गाने पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जब चांदनी सिंह ने खेसारी से कहा- 'हल्के-हल्के लोड दs मशीन पर', मच गया बवाल !

गाने को अंकुश राजा ने बेहतरीन गायिकी से सजायाः ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’ को अंकुश राजा ने ही अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. उनकी आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. वीडियो का निर्देशन सुशांत सिंह कुमार चंदन ने किया है.

काजल राघवानी अंकुश राजा सॉन्ग
काजल राघवानी अंकुश राजा सॉन्ग

मिल चुके हैं पांच लाख से ज्यादा व्यूजः इस वीडियो को भी पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि अंकुश और काजल राघवानी कई भोजपुरी गानों में एक साथ काम कर चुके है. इससे पहले भी इनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुके हैं. दोनों साथ में एक फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत में भी नजर आए थे.

2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम से की थी शुरूआतः आपको बता दें कि अंकुश राजा की बचपन से ही संगीत और अभिनय में रुचि रही है. उन्होंने बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली थी. अंकुश और राजा दोनों भाई हैं. दोनों ने मिलकर अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम नमन बा नव दुर्गा से की थी. आगे दोनो भाइयों की जोड़ी ने अपने गानों से भोजपुरी सिनेमा में एक अलग पहचान बना डाली. दोनों ने साथ में दर्जनों हिट गाने बनाए. अंकुश राजा की हिट जोड़ी अब फिल्मी दुनिया में पहचान बनने की होड़ में शामिल हो गई है. साल 2019 में अंकुश ने फिल्म 'मैं तेरा आशिक' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

पटनाः भोजपुरी स्टार अंकुश-राजा का नया वीडियो सॉन्ग ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’ रिलीज हो गया है, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. वीडियो को अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अंकुश (Kajal Raghwani Ankush Raja Song) की पत्नी के किरदार में हैं. इसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को लिए मिल रही है.

ये भी पढ़ेंः 'लड़की पटाते कमर देख के' ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, सुरीली होली के लिए भी अंकुश राजा ने बनाए हैं खास गाने

गाने में काफी नाराज आईं एक्ट्रेसः गाने में अंकुश और काजल राघवानी की सुहागरात के सीन दिखाए गए हैं, जिसमें एक्टर अंकुश मुंह दिखाई में काजल को कुछ नहीं देते हैं, जिससे एक्ट्रेस नाराज हो जाती हैं और वो उनसे उनकी शिकायत करने लगती हैं. इस बीच दोनों के बीच कमाल के डांस मूव्स और कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है. इस गाने पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जब चांदनी सिंह ने खेसारी से कहा- 'हल्के-हल्के लोड दs मशीन पर', मच गया बवाल !

गाने को अंकुश राजा ने बेहतरीन गायिकी से सजायाः ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’ को अंकुश राजा ने ही अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. उनकी आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. वीडियो का निर्देशन सुशांत सिंह कुमार चंदन ने किया है.

काजल राघवानी अंकुश राजा सॉन्ग
काजल राघवानी अंकुश राजा सॉन्ग

मिल चुके हैं पांच लाख से ज्यादा व्यूजः इस वीडियो को भी पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि अंकुश और काजल राघवानी कई भोजपुरी गानों में एक साथ काम कर चुके है. इससे पहले भी इनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुके हैं. दोनों साथ में एक फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत में भी नजर आए थे.

2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम से की थी शुरूआतः आपको बता दें कि अंकुश राजा की बचपन से ही संगीत और अभिनय में रुचि रही है. उन्होंने बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली थी. अंकुश और राजा दोनों भाई हैं. दोनों ने मिलकर अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम नमन बा नव दुर्गा से की थी. आगे दोनो भाइयों की जोड़ी ने अपने गानों से भोजपुरी सिनेमा में एक अलग पहचान बना डाली. दोनों ने साथ में दर्जनों हिट गाने बनाए. अंकुश राजा की हिट जोड़ी अब फिल्मी दुनिया में पहचान बनने की होड़ में शामिल हो गई है. साल 2019 में अंकुश ने फिल्म 'मैं तेरा आशिक' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.