पटना: रविवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री और संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने कैलाशपति मिश्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
क्या कहते हैं बीजेपी नेता?
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कैलाशपति मिश्र से हमने राजनीति सीखी है. उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्य मानता हूं कि कुछ समय के लिए हम उनके साथ काम करने का मौका मिला. वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि कैलाशपति मिश्र की चर्चा जितनी की जाए उतना ही कम है. उनके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है.
ये नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, रामकृपाल यादव, अरुण सिन्हा सहित बीजेपी के कई तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर मौजूद थे.
5 को फिर मानई जाएगी पुण्यतिथि
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 नवंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर एक बार फिर से कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है.