पटना: बंगाल चुनाव में बीजेपी ने जीत का दावा किया है. बीजेपी ने कहा कि वहां पर कोई भी पार्टी चुनाव लड़ ले इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बंगाल में कमल खिलेगा. वहां की जनता भी ये चाहती है.
"पश्चिम बंगाल में बीजेपी का 51 फीसदी वोट है. वहां पर कोई भी पार्टी चुनाव लड़ेगी तो उसे सिर्फ 49 फीसदी तक ही वोट मिलेगा. इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. बंगाल की जनता चाहती है कि इस बार बंगाल में कमल खिले. किसी भी पार्टी के चुनाव लड़ने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा."- कैलाश विजयवर्गीय, बंगाल चुनाव प्रभारी, बीजेपी
राहुल गांधी पर तंज
इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परिपाटी रही है कि वो अशांति फैला कर कहीं न कहीं छुप जाती है. राहुल गांधी या कांग्रेस के अन्य लोग भी इसी तरह का काम कर रहे हैं.
किसानों से अपील
किसान आंदोलन को लेकर भी कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि 26 जनवरी का दिन राष्ट्र के लिए बड़ा दिन होता है. इसलिए किसानों को उस दिन ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए. जिससे की देश में अशांति फैले.