ETV Bharat / state

पटना: दोनों पैर गंवा चुकी ज्योति पंजाबी कैंसर से है पीड़ित, मांग रही है इच्छा मृत्यु

पटना के एग्जीबिशन रोड में रहने वाली 63 वर्षीय ज्योती पंजाबी नाम की महिला दोनों पैर से विकलांग हैं. कैंसर जैसे से बीमारी होने के बाद यें पत्र लिख कर इच्छा मृत्यु की मांग कर रही हैं.

पटना
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 5:43 PM IST

पटना: राजधानी में एक महिला अपने हालातों से मजबूर होकर इच्छामृत्यु की मांग कर रही है. यह महिला दोनों पैर से विकलांग के साथ कैंसर से पीड़ित है. इस हालत में परिवार वालों ने भी इसका साथ छोड़ दिया है. मजबूरन प्रधानमंत्री से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है.

पीड़ित महिला ज्योति पंजाबी का बयान

पटना के एग्जीबिशन रोड में रहने वाली 63 वर्षीय ज्योति पंजाबी नाम की यह महिला परिस्थितियों से हताश और निराश है. कुछ वर्ष पहले हादसे में इसने अपने पैर गंवा दिए थे. इसके बाद पति ने साथ छोड़ दिया. अब आर्थिक तंगी और कैंसर जैसे बीमारी ने बाकी कसर पूरी कर दी.

मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति
इस हालत में ज्योती पंजाबी का कोई सहारा नहीं बचा है. उनकी एक बहन देखरेख तो कर रही है. लेकिन आर्थिक तंगी से इलाज कराने में असमर्थ है. इस हालत में ज्योति पंजाबी की आंखों से बहता आंसू अब सिर्फ मौत मांग रहा है. वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की गुहार लगा रही है.

पटना
दोनों पैर से विकलांग ज्योति पंजाबी

पटना में इलाज संभव नहीं
बताया जा रहा है कि ज्योति पंजाबी का एक पैर किसी हादसे में कट गया और दूसरा पैर भी किसी बीमारी की वजह से काटना पड़ा था. ज्योति पंजाबी को एब्डॉमिनल कैंसर है. इसका इलाज रोबोटिक इलाज से किया जाता है. राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में यह सुविधा नहीं है. इसका इलाज बाहर ही संभव है. लेकिन आर्थिक तंगी और बेसहारा ने मरने के लिए मजबूर कर दिया है.

पटना: राजधानी में एक महिला अपने हालातों से मजबूर होकर इच्छामृत्यु की मांग कर रही है. यह महिला दोनों पैर से विकलांग के साथ कैंसर से पीड़ित है. इस हालत में परिवार वालों ने भी इसका साथ छोड़ दिया है. मजबूरन प्रधानमंत्री से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है.

पीड़ित महिला ज्योति पंजाबी का बयान

पटना के एग्जीबिशन रोड में रहने वाली 63 वर्षीय ज्योति पंजाबी नाम की यह महिला परिस्थितियों से हताश और निराश है. कुछ वर्ष पहले हादसे में इसने अपने पैर गंवा दिए थे. इसके बाद पति ने साथ छोड़ दिया. अब आर्थिक तंगी और कैंसर जैसे बीमारी ने बाकी कसर पूरी कर दी.

मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति
इस हालत में ज्योती पंजाबी का कोई सहारा नहीं बचा है. उनकी एक बहन देखरेख तो कर रही है. लेकिन आर्थिक तंगी से इलाज कराने में असमर्थ है. इस हालत में ज्योति पंजाबी की आंखों से बहता आंसू अब सिर्फ मौत मांग रहा है. वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की गुहार लगा रही है.

पटना
दोनों पैर से विकलांग ज्योति पंजाबी

पटना में इलाज संभव नहीं
बताया जा रहा है कि ज्योति पंजाबी का एक पैर किसी हादसे में कट गया और दूसरा पैर भी किसी बीमारी की वजह से काटना पड़ा था. ज्योति पंजाबी को एब्डॉमिनल कैंसर है. इसका इलाज रोबोटिक इलाज से किया जाता है. राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में यह सुविधा नहीं है. इसका इलाज बाहर ही संभव है. लेकिन आर्थिक तंगी और बेसहारा ने मरने के लिए मजबूर कर दिया है.

Intro:कैंसर से पिडीत और दोनों पैर से विकलांग महिला ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की की मांग


Body:दास्तां है एक कैंसर पीड़ित महिला की जो एक हादसे में अपने दोनों पैर भी गंवा चुकी हैं एक पैर आधा कट गया तो दूसरा पैर थोड़ा सा कटा है, जिस कारण वह आप जिंदगी से हार चुकी है, और इलाज करा कर थक चुकी यह महिला जीना नहीं चाहती है, ऐसे में देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।



राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड में एक मकान में रहने वाली दोनों पैर से विकलांग और कैंसर पीड़ित महिला का नाम ज्योति पंजाबी है, जिसकी उम्र तकरीबन 63 साल है, जो अभी असाध्य रोग कैंसर से पीड़ित हैं, बताया जाता है कि कैंसर की बीमारी होने के बाद उसका पति छोड़कर कहीं विदेश भाग गया है, वहीं अब किसी परिवार का सहारा नहीं रहा है, ऐसे में जैसे तैसे अपनी बची खुची जिंदगी काटने को विवश है, वहीं एक बहन उसकी देखरेख कर रही है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इलाज का खर्चा उठा नहीं पा रही है, ऐसे में ज्योति ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है


Conclusion:बताया जाता है कि ज्योति पंजाबी का एक पैर किसी हादसे में कट गया उसके बाद दूसरे पैर भी आगे से किसी बीमारी में काटना पड़ा, ज्योति पंजाबी को एब्डॉमिनल कैंसर है जिसका इलाज रोबोटिक इलाज से होगा, राजधानी के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में सुविधा नहीं है, इसे इलाज के लिए बाहर जाना होगा जो उसके पास पैसे नहीं है ऐसे में वह तिल तिल कर मरने की अच्छा वह 1 दिन में ही मरना चाह रही है और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की गुहार लगा रही हैं




बाईट:-ज्योती पंजाबी, कैंसर पीडीत महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.