पटना: राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहा पर शनिवार को जस्टिस फॉर सुशांत फोरम की ओर से उद्भव ठाकरे का पुतला फूंका गया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहीं, युवाओं का कहना था कि बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है, जो कि सरासर गलत है.
'मुंबई पुलिस कर रही दुर्व्यवहार'
जस्टिस फॉर सुशांत फोरम के संयोजक विशाल सिंह ने कहा कि जिस तरह मुंबई पुलिस का बिहार पुलिस के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है. इससे यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस का इस केस को लेकर रवैया ठीक नहीं है.
न्याय को लेकर करेगी आंदोलन
विशाल सिंह ने मांग किया कि इस मामले की जल्द से जल्द सीबीआई जांच हो. उन्होंने मांग किया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस मामले में दखल देकर इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं हुई, तो जस्टिस फॉर सुशांत फोरम पूरे बिहार में सुशांत सिंह राजपूत मामले में न्याय को लेकर आंदोलन करेगी.