पटना: आईआईटी में पदस्थापित जूनियर रिसर्च महिलाकर्मी ने शनिवार को परिवाहिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मामला राजधानी से सटे बिहटा का है, जहां आईआईटी पटना में जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर कार्यरत महिला कर्मी का फंदे से लटका शव पुलिस ने शनिवार की देर शाम बरामद किया है.
मृतका की पहचान आईआईटी पटना में इलेक्ट्रिकल विभाग में पीएचडी कर रही खुशबू सिंह के रूप में की गई है. घटना की सूचना मृतिका के पिता को दे दी गई है. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
एक साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के बखोरापुर निवासी छविनाथ सिंह की बेटी खुशबू की शादी श्रीमनारायण के साथ एक वर्ष पहले हुई थी. इस मामले में खुशबू के पति ने बताया कि दोनों बिहटा के राघोपुर स्थिति सहजानंद सरस्वती कॉलोनी कुमार कॉम्प्लेक्स लॉज में किराए पर रहते हैं. शनिवार को करीब तीन बजे मामूली बात को लेकर दोंनो में लड़ाई हुई थी. जिसके बाद वे घर से बाहर चले गए. जब वे क्वाटर में पहुंचे तो देखा कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद इस घटना की सूचना उसने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के चौथे दिन सड़कों पर रहा सन्नाटा, पुलिसकर्मियों ने भी अपनाया सोशल डिस्टेंसिंग
जांच में जुटी पलिस
थानाध्य्क्ष अवधेश कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्माहत्या का लग रहा है. पति को थाना लाया गया है. वहीं शव को पोस्टमाटर्म के लिये भेजने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.