ETV Bharat / state

Protest in Patna: JE के रिजल्ट की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, तकनीकी सेवा आयोग पर लगाया ये आरोप - Junior Engineer Result in Bihar

बिहार में जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट की मांग (Junior Engineer Result in Bihar) को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए हैं. पटना में भारी संख्या में अभ्यर्थी तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के कई जिलों से प्रदर्शनकरी अपनी मांग लेकर पटना पहुंचे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में जूनियर इंजीनियर रिजल्ट पर प्रदर्शन
पटना में जूनियर इंजीनियर रिजल्ट पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 1:28 PM IST

जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट की मांग

पटना: बिहार के विभिन्न जिलों से आए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आज तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) के खिलाफ में पटना के सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जूनियर इंजीनियरों की मांग है कि जल्द से जल्द तकनीकी सेवा आयोग रिजल्ट की घोषणा करें. बता दें कि तकनीकी सेवा आयोग ने वर्ष 2019 में 6400 पदों के लिए रिक्तियां निकाली थी, जिसके लिए परीक्षा भी ली गई, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों में उसे लेकर काफी आक्रोश दिखा है और हजारों की संख्या में वो सड़क पर उतर गए हैं. उन्होंने तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी की है.

पढ़ें-बिहार तकनीकी सेवा आयोग के बाहर सरकारी पॉलिटेक्निक से पासआउट छात्राें का अर्धनग्न प्रदर्शन

अभ्यर्थियों ने की इच्छा मृत्यु की मांग: बिहार के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थी, जिसमें लिखा था रिजल्ट दो या इच्छा मृत्यु दो. अभ्यर्थी नारा लगा रहे थे कि रिजल्ट जल्द से जल्द निकलना चाहिए, अगर रिजल्ट नहीं निकल रहा है तो इसमें सरकार दोषी है. अभ्यर्थियों का कहाना है कि जैसी हमरी हालत हो गई है सरकार को इच्छा मृत्यु दे देना चाहिए. प्रदर्शन कर रही शिखा कुमारी बता रही है कि सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है और 4 साल से रिजल्ट नहीं निकाल रही है. हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

"रिजल्ट जल्द से जल्द निकलना चाहिए, अगर रिजल्ट नहीं निकल रहा है तो इसमें सरकार दोषी है. सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है और 4 साल से रिजल्ट नहीं निकाल रही है. हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है."-शिखा कुमारी, अभ्यर्थी

सरकार पर अभ्यर्थियों का आरोप: प्रदर्शन कर रहे रविंद्र कुमार का कहना है कि जानबूझकर सरकार ऐसा कर रही है. इसे अब हम लोग और बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं. वहीं अभ्यर्थी रंजीत कुमार का साफ-साफ कहना है कि जब तक तकनीकी सेवा आयोग रिजल्ट नहीं निकालेगा हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे और सभी पार्टी कार्यालय के सामने भी हम लोग प्रदर्शन करेंगे. वहीं अभ्यर्थियों में तकनीकी सेवा आयोग के कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोश देखा गया है. यही कारण है कि आज सड़क पर उतरकर बिहार के विभिन्न जिलों से आए हजारों अभ्यर्थियों ने जमकर तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट की मांग

पटना: बिहार के विभिन्न जिलों से आए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आज तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) के खिलाफ में पटना के सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जूनियर इंजीनियरों की मांग है कि जल्द से जल्द तकनीकी सेवा आयोग रिजल्ट की घोषणा करें. बता दें कि तकनीकी सेवा आयोग ने वर्ष 2019 में 6400 पदों के लिए रिक्तियां निकाली थी, जिसके लिए परीक्षा भी ली गई, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों में उसे लेकर काफी आक्रोश दिखा है और हजारों की संख्या में वो सड़क पर उतर गए हैं. उन्होंने तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी की है.

पढ़ें-बिहार तकनीकी सेवा आयोग के बाहर सरकारी पॉलिटेक्निक से पासआउट छात्राें का अर्धनग्न प्रदर्शन

अभ्यर्थियों ने की इच्छा मृत्यु की मांग: बिहार के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थी, जिसमें लिखा था रिजल्ट दो या इच्छा मृत्यु दो. अभ्यर्थी नारा लगा रहे थे कि रिजल्ट जल्द से जल्द निकलना चाहिए, अगर रिजल्ट नहीं निकल रहा है तो इसमें सरकार दोषी है. अभ्यर्थियों का कहाना है कि जैसी हमरी हालत हो गई है सरकार को इच्छा मृत्यु दे देना चाहिए. प्रदर्शन कर रही शिखा कुमारी बता रही है कि सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है और 4 साल से रिजल्ट नहीं निकाल रही है. हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

"रिजल्ट जल्द से जल्द निकलना चाहिए, अगर रिजल्ट नहीं निकल रहा है तो इसमें सरकार दोषी है. सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है और 4 साल से रिजल्ट नहीं निकाल रही है. हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है."-शिखा कुमारी, अभ्यर्थी

सरकार पर अभ्यर्थियों का आरोप: प्रदर्शन कर रहे रविंद्र कुमार का कहना है कि जानबूझकर सरकार ऐसा कर रही है. इसे अब हम लोग और बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं. वहीं अभ्यर्थी रंजीत कुमार का साफ-साफ कहना है कि जब तक तकनीकी सेवा आयोग रिजल्ट नहीं निकालेगा हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे और सभी पार्टी कार्यालय के सामने भी हम लोग प्रदर्शन करेंगे. वहीं अभ्यर्थियों में तकनीकी सेवा आयोग के कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोश देखा गया है. यही कारण है कि आज सड़क पर उतरकर बिहार के विभिन्न जिलों से आए हजारों अभ्यर्थियों ने जमकर तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.