पटनाः बिहार में जूनियर डॉक्टरों 9 दिनों से हड़ताल पर थे. गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से वार्ता के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल खत्म करने के लिए राजी हो गए हैं. जूनियर डॉक्टर काम पर लौटेंगे. जेडीए की टीम स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंची है. जूनियर डॉक्टर कुछ देर में हड़ताल खत्म करने का औपचारिक ऐलान करेंगे.
अब तक के अपडेट
- काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर
- कुछ ही देर में जेडीए करेगा एलान
- स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से वार्ता के बाद बनी बात
- जेडीए की टीम अब स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंची
- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी चाह रहे आश्वासन
- 9वें दिन प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ हुई वार्ता
9 दिनों से हड़ताल पर थे जूनियर डॉक्टर
बता दें कि राज्य भर के जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 9 दिनों से हड़ताल पर थे. इससे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत सभी अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. साथ ही कई सर्जरी भी रद्द कर दी जा रही थी.