पटना: कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन गहराता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए पीएम ने आमलोगों से मदद मांगी. जिसके बाद प्रधानमंत्री राहत कोष में लोगों ने मदद पहुंचानी शुरू की. पटना हाई कोर्ट के तमाम जज भी इसमें शामिल हुए हैं.
पटना हाई कोर्ट के महानिबंधक ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री राहत कोष में सभी जजों ने अपने-अपने वेतन से दस-दस हजार रुपये देंगे ताकि देश और जरूरतमंदों की मदद की जा सके. उन्होंने बताया कि सभी जजों ने एक बैठक के बाद इस मामले में निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री राहत कोष में यह धनराशि जमा की जाएगी. यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जजों के वेतन से भेज दी जाएगी.
बिहार में अब तक 16 कोरोना पॉजिटिव मामले
बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 16 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. इसके बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.