-
देश के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है। आप महामहीम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी...? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके…
">देश के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2023
नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है। आप महामहीम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी...? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके…देश के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2023
नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है। आप महामहीम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी...? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके…
पटना: बिहार के नवादा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ललन सिंह का नाम लिया. उन्होंने मंच से कहा कि ''बिहार हिंसा के मुद्दे पर बिहार के राज्यपाल से बात क्या किया ललन सिंह नाराज हो गए''. अमित शाह के इसी बयान पर ललन सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने बीजेपी को बड़का झुट्ठा पार्टी बताते हुए कहा कि बीजेपी हताश हो गई है और ये उसी की बौखलाहट है.
ये भी पढ़ें- Bihar Violence: बिहार में रुक नहीं रही हिंसा, सासाराम में ब्लास्ट, इंटरनेट बंद
''आप महामहीम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी...? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग अपलोग किस तरह करते हैं. आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए. परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा. 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झुट्ठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
-
माननीय गृह मंत्री जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के…
">माननीय गृह मंत्री जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2023
जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के…माननीय गृह मंत्री जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2023
जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के…
अमित शाह पर ललन सिंह का तंज: ललन सिंह ने अमित शाह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश ने देखा है कि कैसे बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में राज्यपाल जैसी संवैधानिक संस्था का रजनीतिक उपयोग किया गया. आप चाहें तो दिन में 10 बार बात कीजिए इससे हम लोगों को क्यों तकलीफ होने लगी? ललन सिंह ने कहा कि आप चाहें तो लोकसभा चुनाव 2012 तक राजभवन को ही अपना आवास बना लीजिए. इससे कुछ नहीं होगा. बिहार से बड़का झुट्ठा पार्टी को जीरो ही मिलेगा. साल 2015 के नतीजों जैसा ही नतीजा मिलेगा.
बिहार में हिंसा पर सियासी घमासान: बता दें कि अमित शाह ने राज्यपाल से बातचीत के बाद ही अर्ध सैनिक बलों की 9 कंपनी को भेजने का फैसला लिया था. सभी कंपनियां सासाराम और नालंदा पहुंच चुकी हैं. ग्राउंड पर पहुंचकर फ्लैग मार्च भी कराया जा रहा है. डीजीपी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. सासाराम में सुबह 4 से 5 बजे के बीच बम धमाके की खबर भी है. जवानों के मौके पर पहुंचने और फ्लैग मार्च करने से शांति बनी हुई है. नालंदा में भी धारा 144 लागू है.