ETV Bharat / state

'चुनावी कमल' खिलाने लॉकडाउन के बाद बिहार आएंगे जेपी नड्डा, सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा

बिहार चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैं. वहीं, पार्टी के शीर्ष नेताओं और प्रभारियों का दौरा भी शुरू होने को है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लॉकडाउन के बाद बिहार दौरे पर रहेंगे.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 3:42 PM IST

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब 6 सितंबर के बाद बिहार दौरे पर आएंगे. उनके साथ ही बिहार चुनाव प्रभारी भी बिहार का दौरा शुरू करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी. सांसद जायसवाल ने कहा कि पहले इसी महीने दोनों नेताओं का दौरा शुरू होने वाला था. लेकिन बिहार में अभी लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 6 सितंबर तक रहेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की हलचल बढ़ रही है. लेकिन एनडीए में अब अगले महीने ही सीटों को लेकर चर्चा शुरू होगी. बीजेपी नेताओं की ओर से लगातार एनडीए की एकजुटता का दावा हो रहा है. पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस इसी महीने नीतीश कुमार से मुलाकात करने वाले थे. लेकिन बिहार में लॉकडाउन होने के कारण संजय जायसवाल ने कहा कि अब 6 सितंबर के बाद दोनों नेताओं का दौरा शुरू होगा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई राष्ट्रीय नेताओं का दौरा भी शुरू होगा. सीटों का बंटवारा कब तक हो जाएगा, इस सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा सब कुछ तय समय पर होगा.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

'आसानी से हो जाएगा सीटों का बंटवारा'
बिहार में लोजपा के कारण एनडीए में तनाव की स्थिति दिखाई दे रही है. वहीं, बीजेपी नेताओं का दावा है कि सभी तीनों दल के शीर्ष नेता बैठकर आसानी से सीटों का बंटवारा कर लेंगे. जदयू की ओर से 2010 की तरह सीटों के बंटवारे पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है, तो बीजेपी पिछले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तर्ज पर बंटवारा करना चाहती है. लोजपा भी सम्मानजनक सीट की मांग कर रही है. ऐसे में अब 6 सितंबर के बाद ही एनडीए में सीटों को लेकर बातचीत का दौर शुरू होगा.

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक

विधान परिषद के सीटों का मामला भी फंसा हुआ है. राज्यपाल कोटे से भरे जाने वाले 12 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है. बीजेपी ने सूची नहीं सौंपी है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के साथ ही सभी मामले के समाधान की उम्मीद बीजेपी और जदयू नेताओं को है.

प्रचार के लिए बीजेपी की रूपरेखा तैयार
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा बीजेपी ने दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद चुनाव प्रचार को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. बीजेपी का 2 अक्टूबर तक लगातार कार्यक्रम चलेगा, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता से लेकर मंत्री तक जनसंपर्क अभियान करेंगे.

बता दें कि रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया है. इस बैठक में उनके साथ बिहार बीजेपी के शीर्ष नेता गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय मौजूद रहे.

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब 6 सितंबर के बाद बिहार दौरे पर आएंगे. उनके साथ ही बिहार चुनाव प्रभारी भी बिहार का दौरा शुरू करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी. सांसद जायसवाल ने कहा कि पहले इसी महीने दोनों नेताओं का दौरा शुरू होने वाला था. लेकिन बिहार में अभी लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 6 सितंबर तक रहेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की हलचल बढ़ रही है. लेकिन एनडीए में अब अगले महीने ही सीटों को लेकर चर्चा शुरू होगी. बीजेपी नेताओं की ओर से लगातार एनडीए की एकजुटता का दावा हो रहा है. पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस इसी महीने नीतीश कुमार से मुलाकात करने वाले थे. लेकिन बिहार में लॉकडाउन होने के कारण संजय जायसवाल ने कहा कि अब 6 सितंबर के बाद दोनों नेताओं का दौरा शुरू होगा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई राष्ट्रीय नेताओं का दौरा भी शुरू होगा. सीटों का बंटवारा कब तक हो जाएगा, इस सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा सब कुछ तय समय पर होगा.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

'आसानी से हो जाएगा सीटों का बंटवारा'
बिहार में लोजपा के कारण एनडीए में तनाव की स्थिति दिखाई दे रही है. वहीं, बीजेपी नेताओं का दावा है कि सभी तीनों दल के शीर्ष नेता बैठकर आसानी से सीटों का बंटवारा कर लेंगे. जदयू की ओर से 2010 की तरह सीटों के बंटवारे पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है, तो बीजेपी पिछले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तर्ज पर बंटवारा करना चाहती है. लोजपा भी सम्मानजनक सीट की मांग कर रही है. ऐसे में अब 6 सितंबर के बाद ही एनडीए में सीटों को लेकर बातचीत का दौर शुरू होगा.

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक

विधान परिषद के सीटों का मामला भी फंसा हुआ है. राज्यपाल कोटे से भरे जाने वाले 12 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है. बीजेपी ने सूची नहीं सौंपी है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के साथ ही सभी मामले के समाधान की उम्मीद बीजेपी और जदयू नेताओं को है.

प्रचार के लिए बीजेपी की रूपरेखा तैयार
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा बीजेपी ने दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद चुनाव प्रचार को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. बीजेपी का 2 अक्टूबर तक लगातार कार्यक्रम चलेगा, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता से लेकर मंत्री तक जनसंपर्क अभियान करेंगे.

बता दें कि रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया है. इस बैठक में उनके साथ बिहार बीजेपी के शीर्ष नेता गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.