पटना: लोक जनशक्ति पार्टी की भूमिका को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. बिहार भाजपा के तमाम कद्दावर नेता दिल्ली तलब किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फंसे पेंच को भी सुलझाना चाहती है.
ये भी पढ़ें....Bihar Inter Exam 2021: इंटर परीक्षा आज से, 10 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश
भाजपा के बड़े नेता तलब किए गए दिल्ली
बिहार भाजपा के तमाम कद्दावर नेता प्रशिक्षण शिविर में मशगूल थे. अचानक से बिहार भाजपा के बड़े नेताओं दिल्ली आने को कहा गया है. दरअसल, बिहार कैबिनेट का दूसरा विस्तार अधर में है. ढाई महीने बीत गए लेकिन भाजपा और जदयू के बीच सहमति नहीं बनी है. लोजपा को लेकर भी जिस तरीके से जदयू और हम पार्टी ने आवाज बुलंद की है, उसे लेकर भाजपा खेमे में चिंता है. जेपी नड्डा ने बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है और भाजपा नेता प्रशिक्षण शिविर को बीच में ही छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें....नीतीश से मिले कुशवाहा, बोले- CM से रिश्ते अच्छे, हम भाई के रूप में नहीं हुए कभी अलग
बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार संभावना
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है. मंत्रिमंडल विस्तार और राज्यपाल कोटे से होने वाले एमएलसी मनोनयन, साथ ही लोजपा को लेकर उत्पन्न संकट की स्थिति से निपटने के लिए भाजपा के थिंक टैंक दिल्ली में बैठक करेंगे. उम्मीदें की जा रही है कि जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार और एमएलसी मनोनयन पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा और आने वाले दो-चार दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा.