पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को जदयू में शामिल होने के लिए शुभकामना दी है. ट्वीट कर जीतन राम मांझी ने कुशवाहा को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए कोई भी नेता यदि नीतीश कुमार को अपना समर्थन देते हैं. तो हम उनका स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'बिहार की मजबूती के लिए JDU में होगा विलय'
विपक्षी दल के नेताओं को ऑफर
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा को बधाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के विपक्षी दल आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआईएमएल सहित एआईएमआईएम के नेताओं को ऑफर देते हुए लिखा है. जो नेता बिहार का विकास चाहते हैं वो एनडीए के साथ आएं. क्योंकि बिहार को नीतीश कुमार पसंद है.
'उपेंद्र कुशवाहा की घर वापसी'
|जीतन राम मांझी के ट्वीट के बाद पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का निर्णय सम्मानजनक है. कुछ नीतियों को लेकर वह भले ही बिछड़ गए थे. लेकिन जब आज उनका घर वापसी हो रही है, तो निश्चित है नीतीश कुमार बिहार में मजबूत होंगे. उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा नीति को लेकर जो सुधार करने की बात कर रहे थे, निश्चित ही नीतीश कुमार उनकी नीतियों को लेकर बिहार में कार्य भी करेंगे.