पटना: बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. दिन प्रतिदिन राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में हत्या, लूट और अपहरण जैसे वारदात में बढ़ोतरी हो रही है. इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. 9 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वह उनके परिवार के सदस्यों से मिलने उनके गांव गए थे. इसके चलते अब रूपेश सिंह हत्याकांड में राजनीति के साथ-साथ जातिवाद का एंगल भी दिया जा रहा है.
दलित की हत्या हुई, तेजस्वी नहीं गए उनके घर
बिहार सरकार के मंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि तेजस्वी यादव भीम आर्मी से जुड़े दलित समाज के एक नेता की हत्या हुई है. वहां भी जाएंगे क्या? या दलितों को न्याय दिलाने का आप का एजेंडा नहीं है. व्यक्ति विशेष और जाति विशेष की राजनीति छोड़कर समाज की बात कीजिए तब जाकर आप जनता के नेता बन पाएंगे.
संतोष मांझी ने कहा है कि रूपेश हत्याकांड मामले में तेजस्वी यादव सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. दूसरी ओर वे अन्य हत्याओं पर कुछ नहीं बोल रहे हैं या उनके परिवार से नहीं मिल रहे हैं. बिहार में भीम आर्मी से जुड़े दलित समाज के नेता की हत्या हुई है. क्या वह एक दलित है जिस वजह से तेजस्वी यादव वहां नहीं जा रहे हैं.
हत्या पर राजनीति से परहेज करें तेजस्वी
संतोष मांझी द्वारा उठाए गए सवालों की सराहना भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने की है.
"तेजस्वी यादव जिस तरह से रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं उन्हें बिहार में हो रही हर हत्या के बारे में आगे बढ़कर सवाल उठाना चाहिए. तेजस्वी यादव रूपेश हत्याकांड मामले में राजनीति कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को हत्या की राजनीति से परहेज करना चाहिए."-प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता
सीबीआई जांच का प्रस्ताव भेजें नीतीश
"बिहार में किसी भी जाति या धर्म के व्यक्ति की हत्या होती है वह काफी निंदनीय है. बिहार सरकार के मंत्री को हत्या को जातिवाद से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. रूपेश सिंह हत्याकांड हाईप्रोफाइल मामला है. सरकार के नाक के नीचे ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जिस वजह से इस मामले को तूल दिया जा रहा है. कांग्रेस का मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशांत सिंह मामले जैसे आगे बढ़कर सीबीआई को जांच का प्रस्ताव भेजना चाहिए. बिहार पुलिस की जांच में मामले को दबाया जा सकता है."- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
रूपेश हत्याकांड को जातिवाद का एंगेल दे रहे हैं संतोष
"मुख्यमंत्री के आवास और कार्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर इस तरह की वारदात हुई, जिस वजह से राजद और विपक्ष के लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी इस मामले को जातिवाद का एंगेल दे रहे हैं. जिस दिन तेजस्वी यादव भीम आर्मी के दलित नेता की हत्या मामले में उनके परिवार से मिलने चले जाएंगे तो यही लोग सवाल खड़ा करेंगे कि नक्सलवाद को तेजस्वी यादव बढ़ावा दे रहे हैं."- अनवर हुसैन, राजद प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- रूपेश के पिता से मिलकर भावुक हुए तेजस्वी, कहा- न्याय दिलाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे लड़ाई