ETV Bharat / state

Jitan Ram Manjhi: 'मुझे पूरा विश्वास.. जल्द NDA में सीट शेयरिंग पर होगा फैसला..' जीतन राम मांझी का दावा

जीतन राम मांझी का दावा है कि जल्द ही बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली से एनडीए के लोग आएंगे और यहां के एनडीए के सहयोगियों से बातचीत की जाएगी. नवंबर में अमित शाह के बिहार दौरे से ठीक पहले मांझी ने बड़ा बयान दिया है.

जीतन राम मांझी का सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान
जीतन राम मांझी का सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 3:14 PM IST

जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में ना तो इंडिया गठबंधन में और ना ही एनडीए गठबंधन में ही सीटों का बंटवारा हुआ है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली से बड़े नेता बिहार आएंगे और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होगा. चर्चा है कि नवंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आएंगे और एनडीए के घटक दलों से सीट को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

'एनडीए में जल्द सीटों को लेकर फैसला'- मांझी: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि देश में अभी पांच राज्यों में चुनाव चल रहा है. चुनाव में लोग लगे हुए हैं. इस बीच आपस में बातें भी हो रही हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि दशहरे के बाद शीर्ष नेतृत्व की ओर से बीजेपी नेताओं के बिहार आने की बात कही गई थी. जब दिल्ली से भाजपा नेता आएंगे तो एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सारी बातचीत कर ली जाएगी.

"दिल्ली से एनडीए के लोग आएंगे और यहां के जो एनडीए के सहयोगी हैं, उनके साथ बातचीत होगी. हमको लगता है दिवाली तक यह सब कुछ हो जाएगा.सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा, मुझे विश्वास है." - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री,बिहार

'सीट बंटवारे को लेकर चल रही कसरत ': इंडिया गठबंधन में भी यह कहा जा रहा है पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही सीट का बंटवारा होगा, इस पर जीतन राम मांझी का कहना है कि घमंडिया गठबंधन में लोग क्या करेंगे इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे. लेकिन जहां तक एनडीए की बात है, एनडीए पांच राज्यों के चुनाव को प्राथमिकता दे रही है. उसके बाद भी सीट बंटवारा को लेकर कसरत चल रही है.

पशुपति पारस पर मांझी का तंज: साथ ही जीतन राम मांझी ने कहा कि हम अभी से जीत का दावा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की 40 सीटें एनडीए की झोली में आएगी. साथ ही मांझी ने चिराग और पारस के बीच हाजीपुर सीट को लेकर चल रहे विवाद पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले से ही कहना कि हम उस सीट से लड़ेंगे, सही नहीं है.

'सीट शेयरिंग का फॉर्मूले में सब होगा तय': पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारे साथी पशुपति पारस जरूर कह रहे हैं कि हम हाजीपुर से लड़ेंगे. उन्हीं को पता होगा कि किस आधार पर वे इस बात का दावा कर रहे हैं. सवाल यह है कि जब हम लोग एनडीए में हैं तो सम्मिलित रूप में यह तय होगा कि कौन कहां से लड़ेगा, समय के अनुसार सारे निर्णय हो जाएंगे.

बोले मांझी- व्यक्तिगत रूप से नहीं लड़ूंगा चुनाव: जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से चुनाव नहीं लड़ने की बात दोहरायी है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत हम चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन हम चुनाव तो लड़ायेंगे. हमारी पार्टी तो चुनाव लड़ ही रही है. पार्टी में कई लोग चुनाव लड़ने वाले हैं. संतोष सुमन सहित कई लोग हैं जो हम से चुनाव लड़ सकते हैं. जीतन मांझी ने कहा कि एनडीए की तरफ से जितनी सीट मिलेगी, उतना पर हम लोग लड़ेंगे.

'घमंडिया गठबंधन ने नीतीश को नहीं माना नेता': नीतीश कुमार और लालू के साथ पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे तो इंडिया वर्सेस एनडीए का क्या रिजल्ट होता है, इस पर जीतन मांझी ने कहा घमंडिया गठबंधन में नेता पर कोई फैसला नहीं हुआ है. एकजुटता बनाने की कोशिश नीतीश कुमार कर रहे थे लेकिन तीनों मीटिंग में नीतीश कुमार को घमंडिया गठबंधन नेता के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार का मोह भंग हुआ है.

'नीतीश का रहा है पलटी मारने का इतिहास': मांझी ने अपने पुराने सहयोगी नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि वे कभी बीजेपी के पक्ष में बोलते हैं तो कभी लालू से मिलने जाते हैं. अभी हाल ही में एक बैठक में साफ कहा कि हमारे शासन में विकास हुआ. नीतीश कुमार क्या करेंगे कोई ठीक नहीं है. ऐसे उनका पलटी मारने का इतिहास रहा है. कब पलटी मारेंगे कोई नहीं जानता है.

नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर मांझी: फूलपुर से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा पर जीतन राम मांझी ने कहा हमने भी सुना है. एक बात हमको और कहना है कि अभी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है उसमें उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट को तरजीह दी जा रही है. उसमें भी फूलपुर से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है. फूलपुर के लोगों को खुश करने में लगे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi: 'अब हम नहीं लड़ेंगे चुनाव..' अमित शाह से मिलकर दार्शनिक हुए मांझी

इसे भी पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi meets Amit Shah: मांझी की अमित शाह से मुलाकात, NDA में सीट शेयरिंग या नीतीश कुमार को लेकर हुई बात?

जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में ना तो इंडिया गठबंधन में और ना ही एनडीए गठबंधन में ही सीटों का बंटवारा हुआ है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली से बड़े नेता बिहार आएंगे और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होगा. चर्चा है कि नवंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आएंगे और एनडीए के घटक दलों से सीट को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

'एनडीए में जल्द सीटों को लेकर फैसला'- मांझी: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि देश में अभी पांच राज्यों में चुनाव चल रहा है. चुनाव में लोग लगे हुए हैं. इस बीच आपस में बातें भी हो रही हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि दशहरे के बाद शीर्ष नेतृत्व की ओर से बीजेपी नेताओं के बिहार आने की बात कही गई थी. जब दिल्ली से भाजपा नेता आएंगे तो एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सारी बातचीत कर ली जाएगी.

"दिल्ली से एनडीए के लोग आएंगे और यहां के जो एनडीए के सहयोगी हैं, उनके साथ बातचीत होगी. हमको लगता है दिवाली तक यह सब कुछ हो जाएगा.सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा, मुझे विश्वास है." - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री,बिहार

'सीट बंटवारे को लेकर चल रही कसरत ': इंडिया गठबंधन में भी यह कहा जा रहा है पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही सीट का बंटवारा होगा, इस पर जीतन राम मांझी का कहना है कि घमंडिया गठबंधन में लोग क्या करेंगे इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे. लेकिन जहां तक एनडीए की बात है, एनडीए पांच राज्यों के चुनाव को प्राथमिकता दे रही है. उसके बाद भी सीट बंटवारा को लेकर कसरत चल रही है.

पशुपति पारस पर मांझी का तंज: साथ ही जीतन राम मांझी ने कहा कि हम अभी से जीत का दावा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की 40 सीटें एनडीए की झोली में आएगी. साथ ही मांझी ने चिराग और पारस के बीच हाजीपुर सीट को लेकर चल रहे विवाद पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले से ही कहना कि हम उस सीट से लड़ेंगे, सही नहीं है.

'सीट शेयरिंग का फॉर्मूले में सब होगा तय': पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारे साथी पशुपति पारस जरूर कह रहे हैं कि हम हाजीपुर से लड़ेंगे. उन्हीं को पता होगा कि किस आधार पर वे इस बात का दावा कर रहे हैं. सवाल यह है कि जब हम लोग एनडीए में हैं तो सम्मिलित रूप में यह तय होगा कि कौन कहां से लड़ेगा, समय के अनुसार सारे निर्णय हो जाएंगे.

बोले मांझी- व्यक्तिगत रूप से नहीं लड़ूंगा चुनाव: जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से चुनाव नहीं लड़ने की बात दोहरायी है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत हम चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन हम चुनाव तो लड़ायेंगे. हमारी पार्टी तो चुनाव लड़ ही रही है. पार्टी में कई लोग चुनाव लड़ने वाले हैं. संतोष सुमन सहित कई लोग हैं जो हम से चुनाव लड़ सकते हैं. जीतन मांझी ने कहा कि एनडीए की तरफ से जितनी सीट मिलेगी, उतना पर हम लोग लड़ेंगे.

'घमंडिया गठबंधन ने नीतीश को नहीं माना नेता': नीतीश कुमार और लालू के साथ पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे तो इंडिया वर्सेस एनडीए का क्या रिजल्ट होता है, इस पर जीतन मांझी ने कहा घमंडिया गठबंधन में नेता पर कोई फैसला नहीं हुआ है. एकजुटता बनाने की कोशिश नीतीश कुमार कर रहे थे लेकिन तीनों मीटिंग में नीतीश कुमार को घमंडिया गठबंधन नेता के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार का मोह भंग हुआ है.

'नीतीश का रहा है पलटी मारने का इतिहास': मांझी ने अपने पुराने सहयोगी नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि वे कभी बीजेपी के पक्ष में बोलते हैं तो कभी लालू से मिलने जाते हैं. अभी हाल ही में एक बैठक में साफ कहा कि हमारे शासन में विकास हुआ. नीतीश कुमार क्या करेंगे कोई ठीक नहीं है. ऐसे उनका पलटी मारने का इतिहास रहा है. कब पलटी मारेंगे कोई नहीं जानता है.

नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर मांझी: फूलपुर से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा पर जीतन राम मांझी ने कहा हमने भी सुना है. एक बात हमको और कहना है कि अभी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है उसमें उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट को तरजीह दी जा रही है. उसमें भी फूलपुर से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है. फूलपुर के लोगों को खुश करने में लगे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi: 'अब हम नहीं लड़ेंगे चुनाव..' अमित शाह से मिलकर दार्शनिक हुए मांझी

इसे भी पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi meets Amit Shah: मांझी की अमित शाह से मुलाकात, NDA में सीट शेयरिंग या नीतीश कुमार को लेकर हुई बात?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.