पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से एमएलसी के साथ-साथ एक और मंत्री पद की मांग की है. मांझी ने यह बातें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.
'बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला तय है. 50 -50 फॉर्मूला के आधार पर खरमास बाद मंत्रीमंडल का विस्तार होगा. हमारी पार्टी की मांग है कि MLC के साथ एक और मंत्री पद भी दिया जाए'. जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म
बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि फिलहाल पार्टी के सभी इकाई को भंग कर दिया गया है. नए सिरे से बिहार में संगठन बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बंगाल में चुनाव लड़ने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि बंगाल में पार्टी ने कृष्णा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.