पटना: मंगलवार को पूर्व सीएम सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए मांझी ने कहा कि मैंने गया के लिए बहुत सारी योजनाएं बनायी हैं. गया में एससी बच्चों के लिए आईटीआई कॉलेज बनकर तैयार है. मांझी ने बताया कि उसी के उद्घाटन के लिए मैं सीएम नीतीश कुमार को आमंत्रित करने गया था.
मांझी ने आगे बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने उनके आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं. वहीं, मुलाकात के दौरान राजनीति चर्चा पर हुई बात को मांझी ने सार्वजनिक न करने की बात कही. वहीं, जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आरजेडी ने एक व्यापारी को दिया टिकट है. राज्यसभा में जिसे टिकट दिया उनका क्या क्षेत्र है, उस व्यापारी के कितने लोग है. जब खुद टिकट देते हैं, तो क्या सोचते हैं. तेजस्वी को कुछ भी नहीं पता.cc
मांझी ने राजद को दिया अल्टीमेटम
- जीतन राम मांझी ने बताया कि सीएम नीतीश से व्यक्तिगत मुद्दों पर भी बात हुई है.
- महागठबंधन में एक पार्टी और एक आदमी की बात नहीं होनी चाहिए.
- अगर पांच पार्टनर हैं, तो सभी को विश्वास में लेकर चलना चाहिए.
- मांझी ने कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग पर भी प्रतिक्रिया दी.
- उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कमेटी बनाकर इसपर चर्चा की जा सकती है कि कौन कहां से लड़ेगा.
- 31 मार्च तक का अल्टीमेटम देते हुए मांझी ने कहा कि अगर कमेटी नहीं बनती है तो मैं साथ नहीं चलने वाला.
- उन्होंने कांग्रेस और रालोसपा को धन्यवाद दिया. मांझी ने कहा कि दोनों ने कमेटी ने सपोर्ट किया है.
- मांझी ने कहा कि कन्हैया कुमार जैसे युवाओं वाली पार्टी सीपीआई और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भी महागठबंधन में शामिल हो.
- लालू यादव की पार्टी ऐसा नहीं चाहती कि लेकिन हम दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी से बात करेंगे.