ETV Bharat / state

सरकार से सवाल पूछना मेरा अनुरोध है, विरोध नहीं : जीतन राम मांझी

author img

By

Published : May 25, 2021, 7:19 PM IST

Updated : May 25, 2021, 7:50 PM IST

बिहार में विपक्ष को जवाब देना हो या अपनी ही सरकार को आईना दिखाना हो, सभी मुद्दों पर अपनी बात को खुलकर रखने वाले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार में लगे लॉकडाउन को लेकर क्या कुछ कहा, देखिए ये रिपोर्ट.

पटना
पटना

पटना: बिहार में लॉकडाउन पार्ट-3 की शुरूआत बुधवार से होगी. प्रदेश में लगे लॉकडाउन का अच्छा पहलू ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है, अस्पतालों से मरीजों का दबाव कम हुआ है. सीएम नीतीश ने भी ट्वीट कर राहत की ये खबर साझा की और नतीजों के आधार पर ही नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. लेकिन बिहार में एनडीए सरकार के ही घटक दल हम पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार में लगे लॉकडाउन का विरोध किया था.

ये भी पढ़ें- बोले मांझी- 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं'

'सीएम से अनुरोध किया था, विरोध नहीं'
अपनी ही सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का विरोध करने के सवाल पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ईटीवी भारत से कहा कि हम जनसरोकार से जुड़े हुए हैं. लॉकडाउन को लेकर हमारी तैयारी नहीं थी, इसलिए हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया था, विरोध नहीं. वो सारी बात जिसकी हम चर्चा करते थे उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल पड़े हैं, लेकिन फिर भी बिहार में लॉकडाउन तो हुआ.

''लॉकडाउन के दौरान हमने जनता की हर तरह की मुसीबत को देखा है. मजदूरों को नौकरी नहीं मिल रही, छोटे-छोटे व्यापारियों की कोई आमदनी नहीं हो रही है. ठेला चलाने वाले और रिक्शा चलाने वालों की आज क्या स्थिति हो गई है.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

बिहार में एक जून तक लॉकडाउन
बता दें कि नीतीश सरकार ने सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. सीएम नीतीश ने कहा कि जिस प्रकार से राज्य में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

  • (2/2) लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा- होनी चाहिए CBSE की परीक्षाएं, बच्चों के भविष्य का है सवाल

पहले भी दो बार लगाया गया लॉकडाउन
हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुके थे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद 5 मई को बिहार में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी. पहले फेज में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा और फिर दूसरी बार 10 दिनों के लिए लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया गया था.

पटना: बिहार में लॉकडाउन पार्ट-3 की शुरूआत बुधवार से होगी. प्रदेश में लगे लॉकडाउन का अच्छा पहलू ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है, अस्पतालों से मरीजों का दबाव कम हुआ है. सीएम नीतीश ने भी ट्वीट कर राहत की ये खबर साझा की और नतीजों के आधार पर ही नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. लेकिन बिहार में एनडीए सरकार के ही घटक दल हम पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार में लगे लॉकडाउन का विरोध किया था.

ये भी पढ़ें- बोले मांझी- 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं'

'सीएम से अनुरोध किया था, विरोध नहीं'
अपनी ही सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का विरोध करने के सवाल पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ईटीवी भारत से कहा कि हम जनसरोकार से जुड़े हुए हैं. लॉकडाउन को लेकर हमारी तैयारी नहीं थी, इसलिए हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया था, विरोध नहीं. वो सारी बात जिसकी हम चर्चा करते थे उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल पड़े हैं, लेकिन फिर भी बिहार में लॉकडाउन तो हुआ.

''लॉकडाउन के दौरान हमने जनता की हर तरह की मुसीबत को देखा है. मजदूरों को नौकरी नहीं मिल रही, छोटे-छोटे व्यापारियों की कोई आमदनी नहीं हो रही है. ठेला चलाने वाले और रिक्शा चलाने वालों की आज क्या स्थिति हो गई है.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

बिहार में एक जून तक लॉकडाउन
बता दें कि नीतीश सरकार ने सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. सीएम नीतीश ने कहा कि जिस प्रकार से राज्य में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

  • (2/2) लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा- होनी चाहिए CBSE की परीक्षाएं, बच्चों के भविष्य का है सवाल

पहले भी दो बार लगाया गया लॉकडाउन
हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुके थे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद 5 मई को बिहार में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी. पहले फेज में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा और फिर दूसरी बार 10 दिनों के लिए लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया गया था.

Last Updated : May 25, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.