पटना: एनडीए में शामिल होने के बाद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से उनकी क्या बात हुई है और क्या नहीं, इसपर वो कुछ नहीं बोल सकते. मांझी ने जवाब टालते हुए कहा कि वो मुख्य रूप से अपने क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर सीएम से मिले.
मांझी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में थाना भवन बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन नहीं हुआ है. वहीं, आवासीय स्कूल का उद्घाटन होना है. इन्हीं सब विषयों पर चर्चा हुई है. हम प्रमुख ने बताया कि उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी सीएम से बात की है.
सीट शेयरिंग पर मांझी का जवाब
सीट शेयरिंग के सवाल पर मांझी ने कहा कि इसपर सितंबर लास्ट तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमारी बातचीत हो सकती है. भले ही जीतन राम मांझी ने सीट शेयरिंग पर कुछ खुलकर नहीं बताया. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, वो सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ही बात करने सीएम आवास पहुंचे थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 'जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश से मिलकर एनडीए में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर बात की है.'