पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) एक बार फिर बिहार की सत्ता संभालना चाहते हैं. मांझी ने कहा है कि अगर फिर सीएम बनने का मौका मिला तो वो चूकेंगे नहीं. बिहार का सीएम बनने की फिर से इच्छा जताते हुए जीतन राम मांझी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायीं और कहा कि जब भी मौका मिलेगा तो अपने आपको साबित भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- एक ऐसा बंगला, जिसमें रहने वाले मंत्री काफी समय से पूरा नहीं कर पाते अपना कार्यकाल, अब मुकेश सहनी को लेकर भी कयास!
जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा के विकास के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जिले का विकास खूब किया है. उसी तरह वो गया जिले का विकास करना चाहते हैं. जीतनराम मांझी ने ये इमामगंज में संत शिरोमणि रैदास जयंती समारोह के दौरान कहीं.
पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने गृहजिले के विकास के लिए 17 साल का मौका मिला. वहीं, मुझे गया के विकास के लिए महज 7 महीने मिले. मांझी ने कहा कि जब हमको भी मौका मिला था तो उन्होंने भी गया का खूब विकास किया था. इससे पहले चार विधायकों वाली वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी सीएम बनने का दावा किया था.
बता दें कि जीतन राम मांझी 20 मई 2014 से 21 फरवरी 2015 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. एक बार फिर जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताकर महागठबंधन के खेमे में आस जगा दी है. दोनों दलों के संकेत देने के बहुत कुछ सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों दलों को बिहार विधान परिषद चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने सीट नहीं छोड़ी है जिसकी नाराजगी गाहे-बगाहे दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव भी कह चुके हैं कि चार दिन में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी महागठबंधन में होंगे और बिहार की नीतीश सरकार गिर जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए