पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना संकट की घड़ी नें मरीजों की मदद के लिए बड़ी पहल की है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी घर को कोविड वार्ड बनाया है. तेजस्वी के इस कोरोना वार्ड में मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.
इधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, 'अपने सरकारी आवास को मेडिकल वार्ड में तब्दील करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को धन्यवाद. आग्रह है अब राजनैतिक बातचीत को छोड़ आप वहां चिकित्सकों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें. यदि चिकित्सक ना मिले तो अपने परिवार के PMCH टॉपरों के सहारे भी जन सेवा शुरू कर सकतें हैं."
-
अपने सरकारी आवास को मेडिकल वार्ड में तब्दील करने के लिए नेता प्रतिपक्ष.@yadavtejashwi जी को धन्यवाद।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आग्रह है अब राजनैतिक बातचीत को छोड आप वहाँ चिकित्सकों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।यदि चिकित्सक ना मिले तो आप परिवार के PMCH टॉपरों के सहारे भी जन सेवा शुरू कर सकतें हैं।
">अपने सरकारी आवास को मेडिकल वार्ड में तब्दील करने के लिए नेता प्रतिपक्ष.@yadavtejashwi जी को धन्यवाद।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 19, 2021
आग्रह है अब राजनैतिक बातचीत को छोड आप वहाँ चिकित्सकों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।यदि चिकित्सक ना मिले तो आप परिवार के PMCH टॉपरों के सहारे भी जन सेवा शुरू कर सकतें हैं।अपने सरकारी आवास को मेडिकल वार्ड में तब्दील करने के लिए नेता प्रतिपक्ष.@yadavtejashwi जी को धन्यवाद।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 19, 2021
आग्रह है अब राजनैतिक बातचीत को छोड आप वहाँ चिकित्सकों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।यदि चिकित्सक ना मिले तो आप परिवार के PMCH टॉपरों के सहारे भी जन सेवा शुरू कर सकतें हैं।
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदला, मिलेगी मुफ्त सेवा
बता दें कि मंगलवार को तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य के सभी विधायकों के लिए किसी अस्पताल, पीएचसी, कोविड केयर सेंटर आदि के अंदर जाकर मरीजों और उनके परिजनों से मिलने और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए अनुमति मांगी थी. इसके अलावा पत्र में कोविड केयर सेंटर खोलने और सामुदायिक किचन चलाने के लिए भी अनुमति की मांग की थी.