ETV Bharat / state

मांझी छोड़ सकते हैं महागठबंधन का साथ, BJP ने किया NDA में स्वागत - nda in bihar

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इस समय महागठबंधन का हिस्सा है. वो लगातार कोर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन आरजेडी इसपर साफ जवाब नहीं दे रही है. दूसरी ओर वो सीएम नीतीश के कामों की तारीफ भी कर रहे हैं.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 8:32 PM IST

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल कार्यकर्ताओं को एक्टिव मोड में लाने में जुट गए हैं. वहीं, बिहार में एनडीए और महागठबंधन में जुबानी बयानबाजी तेज हो गई है. महागठबंधन के सहयोगी दल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा कोर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रही है. तो इसको लेकर चर्चा यह भी है कि हो सकता है जीतन राम मांझी महागठबंधन का साथ छोड़ दें.

हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार से जीतन राम मांझी की नजदिकियां बढ़ी हैं. दूसरी तरफ, मांझी भी नीतीश सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और तेजस्वी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर आरजेडी ने विरोध करते हुए तेजस्वी के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया था. इसपर ईटीवी भारत से बात करते हुए मांझी ने जो कहा था. वो साफ कर रहा है कि मांझी क्या चाह रहे हैं. मांझी ने कहा, 'तेजस्वी को गुरु मंत्र देने वाला जो कोई है, वो गलत सलाह दे रहा है. जिसने उनसे कहा है कि ऐसा करें, तो राजनीति चमकेगी.'

संभावनाओं का खेल- हम
पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. फिलहाल, हम महागठबंधन में है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई रास्ता निकल जाएगा. अगर कोई हल नहीं निकलता है, तो हम दूसरे विकल्प के बारे में सोचेंगे.

विजय यादव, हम प्रवक्ता
विजय यादव, हम प्रवक्ता

बीजेपी ने किया स्वागत
दूसरी ओर बीजेपी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए मांझी का एनडीए में स्वागत किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जीतन राम मांझी को महागठबंधन में लगातार अपमानित किया जा रहा है. तेजस्वी यादव उन्हें उनके कद के हिसाब से सम्मान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें तेजस्वी यादव के नेतृत्व को जितना जल्दी हो छोड़ देना चाहिए.

प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
  • जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार जीतन राम मांझी के लिए 12 सीटें विधानसभा के लिए छोड़ सकते हैं. उनकी पार्टी से किसी एक को विधान परिषद भेजा जा सकता है.
    पटना से रंजीत की खबर

एनडीए के साथ जाएंगे मांझी...

पढ़ें ये खबर- मांझी ने तेजस्वी पर उठाए सवाल तो RJD बोली- विकृत मानसिकता के हैं ऐसे लोग

पढ़ें ये खबर- बोले मांझी- ऐसे नहीं चमकती राजनीति, तेजस्वी को दिया गया गलत गुरु मंत्र

पढ़ें ये खबर- ETV भारत से बोले मांझी- अच्छा काम कर रहे हैं नीतीश

पढ़ें ये खबर- मांझी की बैठक में पहुंचे बीजेपी-जेडीयू के MLA, आरजेडी विधायकों ने बनाई दूरी

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल कार्यकर्ताओं को एक्टिव मोड में लाने में जुट गए हैं. वहीं, बिहार में एनडीए और महागठबंधन में जुबानी बयानबाजी तेज हो गई है. महागठबंधन के सहयोगी दल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा कोर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रही है. तो इसको लेकर चर्चा यह भी है कि हो सकता है जीतन राम मांझी महागठबंधन का साथ छोड़ दें.

हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार से जीतन राम मांझी की नजदिकियां बढ़ी हैं. दूसरी तरफ, मांझी भी नीतीश सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और तेजस्वी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर आरजेडी ने विरोध करते हुए तेजस्वी के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया था. इसपर ईटीवी भारत से बात करते हुए मांझी ने जो कहा था. वो साफ कर रहा है कि मांझी क्या चाह रहे हैं. मांझी ने कहा, 'तेजस्वी को गुरु मंत्र देने वाला जो कोई है, वो गलत सलाह दे रहा है. जिसने उनसे कहा है कि ऐसा करें, तो राजनीति चमकेगी.'

संभावनाओं का खेल- हम
पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. फिलहाल, हम महागठबंधन में है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई रास्ता निकल जाएगा. अगर कोई हल नहीं निकलता है, तो हम दूसरे विकल्प के बारे में सोचेंगे.

विजय यादव, हम प्रवक्ता
विजय यादव, हम प्रवक्ता

बीजेपी ने किया स्वागत
दूसरी ओर बीजेपी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए मांझी का एनडीए में स्वागत किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जीतन राम मांझी को महागठबंधन में लगातार अपमानित किया जा रहा है. तेजस्वी यादव उन्हें उनके कद के हिसाब से सम्मान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें तेजस्वी यादव के नेतृत्व को जितना जल्दी हो छोड़ देना चाहिए.

प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
  • जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार जीतन राम मांझी के लिए 12 सीटें विधानसभा के लिए छोड़ सकते हैं. उनकी पार्टी से किसी एक को विधान परिषद भेजा जा सकता है.
    पटना से रंजीत की खबर

एनडीए के साथ जाएंगे मांझी...

पढ़ें ये खबर- मांझी ने तेजस्वी पर उठाए सवाल तो RJD बोली- विकृत मानसिकता के हैं ऐसे लोग

पढ़ें ये खबर- बोले मांझी- ऐसे नहीं चमकती राजनीति, तेजस्वी को दिया गया गलत गुरु मंत्र

पढ़ें ये खबर- ETV भारत से बोले मांझी- अच्छा काम कर रहे हैं नीतीश

पढ़ें ये खबर- मांझी की बैठक में पहुंचे बीजेपी-जेडीयू के MLA, आरजेडी विधायकों ने बनाई दूरी

Last Updated : Jun 8, 2020, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.