ETV Bharat / state

'मुझे जितनी गालियां देनी हो दे दीजिए लेकिन बिहारियों पर रहम कीजिए', CM नीतीश पर मांझी का निशाना - बिहार में महाजंगल राज

Jitan Ram Manjhi Attacks Nitish Kumar: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि बिहार में महाजंगल राज चल रहा है. सीएम से कानून-व्यवस्था को सुधारने की मांग की है.

जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 12:08 PM IST

  • हमारे बेहद नजदीकी HAM के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा जी के बेटे कुमुद कुमार को जहानाबाद में अपराधियों ने तबाडतोड तीन गोली मार दी है जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
    मुख्यमंत्री जी मुझे जितनी गालियां देनी हो दे दिजिए पर बिहारियों पर रहम किजिए,बिहार को महाजंगल राज से मुक्त किजिए। pic.twitter.com/2wCLe0NyDY

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: जब से शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बीच 'तू-तड़ाक' की घटना हुई है, तब से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और पूरा विपक्ष सीएम पर हमलावर है. अब खुद हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने जहानाबाद की घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, 'जितनी गालियां देनी हो दे दीजिए लेकिन बिहारियों पर रहम कीजिए.

'बिहार को महाजंगल राज से मुक्त कीजिए': मांझी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हमारे बेहद नजदीकी HAM के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा जी के बेटे कुमुद कुमार को जहानाबाद में अपराधियों ने तबाड़तोड़ तीन गोली मार दी है, जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मुख्यमंत्री जी मुझे जितनी गालियां देनी हो दे दीजिए पर बिहारियों पर रहम कीजिए. बिहार को महाजंगल राज से मुक्त कीजिए.'

कौन है कुमुद रंजन?: शनिवार को जहानाबाद में पटना-गया सड़क मार्ग पर नौरू मई गुमटी के पास बदमाशों ने कुमुद रंजन कुमार उर्फ भोला को गोली मार दी थी. गंभीर हालत में पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है. कुमुद मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलैया गांव के रहने वाले हैं. वह अरवल जिले में भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं. अरवल से ड्यूटी कर बुलेट से पलैया स्थित अपने घर लौटने के दौरान उन पर गोलीबारी हुई. उनको तीन गोली लगी है. कुमुद के पिता पंपी शर्मा हम पार्टी के नेता हैं और जीतनराम मांझी के बहुत करीब माने जाते हैं.

विधानसभा में नीतीश-मांझी में 'तू-तड़ाक': दरअसल, आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बात रख रहे थे, तभी जीतनराम मांझी जातीय गणना रिपोर्ट में गड़बड़ी का सवाल उठा रहे थे. जिस पर सीएम भड़क गए. गुस्से में मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस आदमी (मांझी) को कुछ नहीं आता है. ये मेरी मूर्खता थी कि इसको मुख्यमंत्री बना दिया. अब यह राज्यपाल बनना चाहता है, इसलिए बीजेपी के साथ गया है.'

ये भी पढ़ें:

'मेरी मूर्खता से यह आदमी बिहार का CM बना', जीतनराम मांझी पर भड़के नीतीश कुमार

'जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो कुर्सी छोड़कर भाग गए थे'- जीतन राम का नीतीश पर पलटवार

'CM नीतीश का हेल्थ बुलेटिन जारी हो, कुछ तो गड़बड़ है उनके साथ', संतोष सुमन का बड़ा बयान

'नीतीश कुमार गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित, तेजस्वी को CM बनाकर आराम करें', सुशील मोदी का बड़ा हमला

  • हमारे बेहद नजदीकी HAM के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा जी के बेटे कुमुद कुमार को जहानाबाद में अपराधियों ने तबाडतोड तीन गोली मार दी है जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
    मुख्यमंत्री जी मुझे जितनी गालियां देनी हो दे दिजिए पर बिहारियों पर रहम किजिए,बिहार को महाजंगल राज से मुक्त किजिए। pic.twitter.com/2wCLe0NyDY

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: जब से शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बीच 'तू-तड़ाक' की घटना हुई है, तब से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और पूरा विपक्ष सीएम पर हमलावर है. अब खुद हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने जहानाबाद की घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, 'जितनी गालियां देनी हो दे दीजिए लेकिन बिहारियों पर रहम कीजिए.

'बिहार को महाजंगल राज से मुक्त कीजिए': मांझी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हमारे बेहद नजदीकी HAM के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा जी के बेटे कुमुद कुमार को जहानाबाद में अपराधियों ने तबाड़तोड़ तीन गोली मार दी है, जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मुख्यमंत्री जी मुझे जितनी गालियां देनी हो दे दीजिए पर बिहारियों पर रहम कीजिए. बिहार को महाजंगल राज से मुक्त कीजिए.'

कौन है कुमुद रंजन?: शनिवार को जहानाबाद में पटना-गया सड़क मार्ग पर नौरू मई गुमटी के पास बदमाशों ने कुमुद रंजन कुमार उर्फ भोला को गोली मार दी थी. गंभीर हालत में पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है. कुमुद मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलैया गांव के रहने वाले हैं. वह अरवल जिले में भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं. अरवल से ड्यूटी कर बुलेट से पलैया स्थित अपने घर लौटने के दौरान उन पर गोलीबारी हुई. उनको तीन गोली लगी है. कुमुद के पिता पंपी शर्मा हम पार्टी के नेता हैं और जीतनराम मांझी के बहुत करीब माने जाते हैं.

विधानसभा में नीतीश-मांझी में 'तू-तड़ाक': दरअसल, आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बात रख रहे थे, तभी जीतनराम मांझी जातीय गणना रिपोर्ट में गड़बड़ी का सवाल उठा रहे थे. जिस पर सीएम भड़क गए. गुस्से में मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस आदमी (मांझी) को कुछ नहीं आता है. ये मेरी मूर्खता थी कि इसको मुख्यमंत्री बना दिया. अब यह राज्यपाल बनना चाहता है, इसलिए बीजेपी के साथ गया है.'

ये भी पढ़ें:

'मेरी मूर्खता से यह आदमी बिहार का CM बना', जीतनराम मांझी पर भड़के नीतीश कुमार

'जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो कुर्सी छोड़कर भाग गए थे'- जीतन राम का नीतीश पर पलटवार

'CM नीतीश का हेल्थ बुलेटिन जारी हो, कुछ तो गड़बड़ है उनके साथ', संतोष सुमन का बड़ा बयान

'नीतीश कुमार गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित, तेजस्वी को CM बनाकर आराम करें', सुशील मोदी का बड़ा हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.