ETV Bharat / state

भारत बंद: सड़क पर उतरे मांझी और पप्पू, आरक्षण को बताया जन्मसिद्ध अधिकार - राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर

प्रमोशन में आरक्षण मामले को लेकर भीम आर्मी ने रविवार को भारत बंद बुलाया. बंद के समर्थन में हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी और जाप संरक्षक पप्पू यादव सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे. मौके पर मांझी ने कहा कि एससी और ओबीसी जाति के लोगों का आरक्षण जन्मसिद्ध अधिकार है. इस बंद को नैतिक समर्थन के साथ-साथ दैहिक समर्थन भी है.

भारत बंद
भारत बंद
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 6:00 PM IST

पटना: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर आज 23 फरवरी को भीम आर्मी ने भारत बंद बुलाया है. इसको लेकर पूरे देश मे बंद का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, बंद के समर्थन में राजधानी स्थित डाकबंगला चौराहे पर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया.

सड़क पर उतरे जीतन राम मांझी
बंद के समर्थन में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी खुद से सड़कों पर उतर आए. मौके पर उन्होंने कहा कि इस बंद को केवल नैतिक समर्थन नहीं बल्कि दैहिक समर्थन भी है. मांझी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की एससी और ओबीसी जाति के लोगों का आरक्षण जन्मसिद्ध अधिकार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न्यायपालिका के आड़ में आरक्षण खत्म करना चाहती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जाप कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात
बंद को पप्पू यादव का भी समर्थन प्राप्त था. मौके पर जाप संरक्षक पप्पू यादव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे और सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहे से गुजर रही गाड़ियों का आवागमन बाधित कर मौके पर मौजूद पुलिस बैरिकेडिंग को गिरा दिया. जिस वजह से चौराहे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर जाम को खुलवाया.

भीम आर्मी कार्यकर्ता
भीम आर्मी कार्यकर्ता

गौरतलब है कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है. जिसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. वहीं, प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं.

पटना: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर आज 23 फरवरी को भीम आर्मी ने भारत बंद बुलाया है. इसको लेकर पूरे देश मे बंद का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, बंद के समर्थन में राजधानी स्थित डाकबंगला चौराहे पर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया.

सड़क पर उतरे जीतन राम मांझी
बंद के समर्थन में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी खुद से सड़कों पर उतर आए. मौके पर उन्होंने कहा कि इस बंद को केवल नैतिक समर्थन नहीं बल्कि दैहिक समर्थन भी है. मांझी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की एससी और ओबीसी जाति के लोगों का आरक्षण जन्मसिद्ध अधिकार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न्यायपालिका के आड़ में आरक्षण खत्म करना चाहती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जाप कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात
बंद को पप्पू यादव का भी समर्थन प्राप्त था. मौके पर जाप संरक्षक पप्पू यादव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे और सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहे से गुजर रही गाड़ियों का आवागमन बाधित कर मौके पर मौजूद पुलिस बैरिकेडिंग को गिरा दिया. जिस वजह से चौराहे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर जाम को खुलवाया.

भीम आर्मी कार्यकर्ता
भीम आर्मी कार्यकर्ता

गौरतलब है कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है. जिसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. वहीं, प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.