पटना: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से राज्य में खेल को बढ़ावा दोने को लेकर कई कार्य किए गए हैं. यहां तक कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान भी दिया कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. अब सीएम की इस बात से प्रभावित होकर पड़ोसी राज्य झारखंड की रहने वाली एथलीट सपना कुमारी बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई हैं.
पढ़ें-कोरोना महामारी ने तोड़ा मीनू सोरेन का ओलंपिक जाने का सपना
Body: सपना कुमारी ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वो एक एथलीट हैं जो झारखंड के रामगढ़ की रहने वाली हैं. 2013 से लेकर 2023 तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य व देश के लिए पदक जीत चुकी हैं. इसके बावजूद भी झारखंड सरकार की ओर से मूलभूत सुविधा और सम्मान नहीं दिया गया .झारखंड में खिलाड़ियों का भविष्य नहीं दिख रहा है. वहीं अब तक कैश अवार्ड या छात्रवृत्ति भी नहीं दी गई है.
"बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की खेल नीति के बारे इंस्ट्राग्राम से मुझे जानकारी मिली तो मैंने खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण संकरण से संपर्क किया. सर ने मेरा स्वागत किया. सर से मैंने रिक्वेस्ट किया कि आप बिहार के बच्चों को सपोर्ट कर रहे हैं मुझे भी आपकी जरूरत है. तो सर ने मुझे कहा कि आपका स्वागत है .बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से जो भी सपोर्ट चाहिए वह किया जाएगा."-सपना कुमारी, एथलीट
बिहार का मान सम्मान बढ़ाने को तैयार: सपना ने बताया कि उनकी उम्र 24 साल हो गई है. कैरियर बनाने के लिए 1 साल सुरक्षित बचा हुआ है. इसलिए वो बिहार से खेल कर अपना कैरियर बनाना चाहती हैं. उनके दादा बिहार के ही रहने वाले हैं इसलिए वो फिर से अपने पुराने घर आने को लालाहित हैं. उनका कहना है कि मेडल लाकर वो बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम करेंगी और अपना करियर भी बनाएंगी.
बिहार से जुड़ने का लिया निर्णय: उन्होंने कहा कि झारखंड एथलेटिक संघ से एनओसी लेकर बिहार से जुड़ने का निर्णय ले चुकी हैं. एनओसी लेने के बाद झारखंड सरकार के कर्मचारी और कई लोग उन्हें कॉल कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने एनओसी ले ली. इसका जवाब देते हुए सपना ने कहा कि स्पोर्ट्स के अलावा उनका कैरियर है, इसलिए वो झारखंड के बदले अब बिहार से खेलेंगी. बिहार में उन्हें अपना करियर नजर आ रहा है.
जमशेदपुर में सीनियर नेशनल ओपन गेम: जमशेदपुर में 11 से 14 अक्टूबर तक सीनियर नेशनल ओपन गेम होने वाला है. जिसमें सपना बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. 25 अक्टूबर को गोवा में नेशनल गेम होने वाला है उसमें भी वो बिहार के तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी. बता दें कि 2017 में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. 2018 कोलंबो में साफ एथलेटिक्स खेलों में स्वर्ण पदक, 2018 फेडरेशन कप में गोल्ड, 2022 में राष्ट्रीय एथलेटिक्स में सिल्वर, 2023 इंडियन ग्रैंड प्रिक्स में सिल्वर, 2023 फेडरेशन कप में ब्राउज.