ETV Bharat / state

पटना में शादी समारोह में विदाई से पहले गहने की चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - bihar latest news

पटना में चोरी की घटना इन दिनों बढ़ गई है. बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके में एक शादी समारोह में चोरों ने घुसकर विदाई से पहले गहने की चोरी (Jewellery Theft at Wedding Ceremony) कर फरार हो गये. परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस शातिरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

शादी समारोह से चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने
शादी समारोह से चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 6:32 PM IST

पटना: राजधानी पटना में चोरी की घटना (Theft Incident In Patna) लगातार बढ़ती जा रही है. शातिर बदमाशों ने बुद्धा कॉलोनी में चोरी (Theft In Buddha Colony) की वारदात को अंजाम दिया है. जहां चोरों ने एक शादी समारोह को निशाना बनाते हुए करीब एक लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गये. पीड़ित परिवार की ओर से बुद्धा कॉलोनी थाने को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:पटना में ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों के जेवर ले उड़े चोर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ठाकुर कम्यूनिटी हॉल में एक शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान चोरों ने इस समारोह में घुसकर विदाई से पहले गहने की चोरी (Jewellery Theft at Wedding Ceremony) कर फरार हो गये. इस दौरान शातिरों ने करीब एक लाख रुपये के गहने और रुपये लेकर निकल गये. हालांकि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

पटना में शादी समारोह से चोरी

इस घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इधर लड़की वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़िता ने बताया कि बैग में सोने का जेवर रखा हुआ था. लड़की के विदाई के दौरान वह बैग पास में ही रख दी थी. इस दौरान चोरों ने बैग से करीब एक लाख रुपये के जेवरात निकालकर फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ठाकुर कम्युनिटी हॉल के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें:पटना में चोरों ने ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में लगाई सेंध, कैश सहित लूट ले गए 12 लाख के सामान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में चोरी की घटना (Theft Incident In Patna) लगातार बढ़ती जा रही है. शातिर बदमाशों ने बुद्धा कॉलोनी में चोरी (Theft In Buddha Colony) की वारदात को अंजाम दिया है. जहां चोरों ने एक शादी समारोह को निशाना बनाते हुए करीब एक लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गये. पीड़ित परिवार की ओर से बुद्धा कॉलोनी थाने को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:पटना में ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों के जेवर ले उड़े चोर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ठाकुर कम्यूनिटी हॉल में एक शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान चोरों ने इस समारोह में घुसकर विदाई से पहले गहने की चोरी (Jewellery Theft at Wedding Ceremony) कर फरार हो गये. इस दौरान शातिरों ने करीब एक लाख रुपये के गहने और रुपये लेकर निकल गये. हालांकि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

पटना में शादी समारोह से चोरी

इस घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इधर लड़की वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़िता ने बताया कि बैग में सोने का जेवर रखा हुआ था. लड़की के विदाई के दौरान वह बैग पास में ही रख दी थी. इस दौरान चोरों ने बैग से करीब एक लाख रुपये के जेवरात निकालकर फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ठाकुर कम्युनिटी हॉल के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें:पटना में चोरों ने ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में लगाई सेंध, कैश सहित लूट ले गए 12 लाख के सामान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.