पटना: को-आर्डिनेशन कमेटी महागठबंधन के लिए गले का फांस बन गई है. जीतन राम मांझी ने महागठबंधन को अलविदा कहने का मन बना लिया था. लेकिन सोनिया गांधी की तरफ से अंतिम कोशिश जारी है. इसको लेकर मांझी दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
सोनिया गांधी ने जीतन राम मांझी को किया तलब
कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर महागठबंधन में गांठ पड़ चुकी है. जीतन राम मांझी नाराज चल रहे हैं. इन सबके बीच जीतन राम मांझी की नजदीकियां नीतीश कुमार से बढ़ रही थी. लेकिन सोनिया गांधी ने सुलह की कोशिश की. इस मामले में जीतन राम मांझी सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहे हैं.