ETV Bharat / state

पवन की उड़ान को रोक नहीं पाई परिवार की गरीबी, दुकानदार का बेटा बना JEE टॉपर - पवन कुमार

करबिगहिया में बेकरी दुकानदार के बेटे ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया में 331 वां रैंक हासिल किया है. वहीं राज्य में उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

पवन कुमार
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 9:29 PM IST

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स द्वितीय चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजधानी के करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता के बेटे पवन कुमार ने जेईई मेन्स में 99.97 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया में 331 वां रैंक हासिल किया है. वहीं राज्य में पवन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. राजकुमार गुप्ता ने बेटे के मेहनत को उसकी सफलता का श्रेय दिया है.


पटना में पवन का रैंक सबसे बेहतर है करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता के घर में आज दोहरी खुशी आई है. उनके बेटे पवन ने जहां बेहतर रैंक प्राप्त किया है. वहीं भतीजे नीतीश कुमार ने भी जेईई में क्वालीफाई कर लिया है. गृहिणी मां मंजू देवी और पिता राजकुमार गुप्ता ने सफलता का श्रेय बेटे की मेहनत को दिया है.

माता-पिता ने हर कदम पर दिया साथ
पवन ने बताया कि दसवीं में पढ़ाई के दौरान ही आईआईटी में प्रवेश का सपना देखा था जो अब बहुत हद तक पूरा होता दिख रहा है. गरीबी के कारण बीच में ही कदम लड़खड़ा गए. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी उनके माता-पिता ने हर कदम पर उसका साथ दिया और वो नियमित पढ़ाई करता रहा.

पवन कुमार और उसके पिता का बयान

गरीबी के कारण आगे नहीं पढ़ सके थे पिता
पवन के पिता1985 से करबिगहिया में बेकरी का दुकान चला रहे हैं. वे B.A पास करने के बाद गरीबी के कारण आगे पढ़ नहीं सके लेकिन आज उनका सपना पूरा होते दिख रहा है. पवन के सेकेंड टॉपर बनने से परिवार में खुशी का महौल है.

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स द्वितीय चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजधानी के करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता के बेटे पवन कुमार ने जेईई मेन्स में 99.97 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया में 331 वां रैंक हासिल किया है. वहीं राज्य में पवन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. राजकुमार गुप्ता ने बेटे के मेहनत को उसकी सफलता का श्रेय दिया है.


पटना में पवन का रैंक सबसे बेहतर है करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता के घर में आज दोहरी खुशी आई है. उनके बेटे पवन ने जहां बेहतर रैंक प्राप्त किया है. वहीं भतीजे नीतीश कुमार ने भी जेईई में क्वालीफाई कर लिया है. गृहिणी मां मंजू देवी और पिता राजकुमार गुप्ता ने सफलता का श्रेय बेटे की मेहनत को दिया है.

माता-पिता ने हर कदम पर दिया साथ
पवन ने बताया कि दसवीं में पढ़ाई के दौरान ही आईआईटी में प्रवेश का सपना देखा था जो अब बहुत हद तक पूरा होता दिख रहा है. गरीबी के कारण बीच में ही कदम लड़खड़ा गए. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी उनके माता-पिता ने हर कदम पर उसका साथ दिया और वो नियमित पढ़ाई करता रहा.

पवन कुमार और उसके पिता का बयान

गरीबी के कारण आगे नहीं पढ़ सके थे पिता
पवन के पिता1985 से करबिगहिया में बेकरी का दुकान चला रहे हैं. वे B.A पास करने के बाद गरीबी के कारण आगे पढ़ नहीं सके लेकिन आज उनका सपना पूरा होते दिख रहा है. पवन के सेकेंड टॉपर बनने से परिवार में खुशी का महौल है.

Intro: अविनाश बना जेईई मेंस में स्टेट टॉपर राजधानी पटना के करबिगहिया के बेकरी दुकानदार का बेटा पवन है सेंकंड टॉपर


Body: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन द्वितीय चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें अविनाश भारद्वाज बिहार स्टेट टॉपर रहे हैं, परीक्षा में सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 89.7548849 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 78.2174869 परसेंटाइल है, ओबीसी श्रेणी का 74.53166557 जबकि एसी श्रेणी का 54.10128155 तथा एसटी श्रेणी का परसेंटाइल कट ऑफ 44.53345172 है जेईई एडवांस के लिए 2. 49 लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए थे, इस साल पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर स्वर्ण छात्र को 10 फ़ीसदी का आरक्षण मिला है। इनका रैंक ईबीसी कैटेगरी में जारी किया गया था,पटना के करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता के बेटे पवन कुमार 99.9781926 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया में 331 वां रैंक हासिल किया है। वहीं अभ्यानंद सुपर-30 के 23 छात्र जेईई एडवांस में क्वालीफाई कर गए हैं, छात्र सत्यम ने 360 में 355 अंक प्राप्त किया है।लखीसराय जिले के सत्यम का आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 38 वां रैंक तथा 99.95 परसेंटाइल प्राप्त किया है,


Conclusion:वहीं National testing agency ने 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 24 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है जिसमें एक भी बिहार का अभ्यर्थी शामिल नहीं है। प्रेस रिलीज पर आधारित खबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.