पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स द्वितीय चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजधानी के करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता के बेटे पवन कुमार ने जेईई मेन्स में 99.97 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया में 331 वां रैंक हासिल किया है. वहीं राज्य में पवन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. राजकुमार गुप्ता ने बेटे के मेहनत को उसकी सफलता का श्रेय दिया है.
पटना में पवन का रैंक सबसे बेहतर है करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता के घर में आज दोहरी खुशी आई है. उनके बेटे पवन ने जहां बेहतर रैंक प्राप्त किया है. वहीं भतीजे नीतीश कुमार ने भी जेईई में क्वालीफाई कर लिया है. गृहिणी मां मंजू देवी और पिता राजकुमार गुप्ता ने सफलता का श्रेय बेटे की मेहनत को दिया है.
माता-पिता ने हर कदम पर दिया साथ
पवन ने बताया कि दसवीं में पढ़ाई के दौरान ही आईआईटी में प्रवेश का सपना देखा था जो अब बहुत हद तक पूरा होता दिख रहा है. गरीबी के कारण बीच में ही कदम लड़खड़ा गए. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी उनके माता-पिता ने हर कदम पर उसका साथ दिया और वो नियमित पढ़ाई करता रहा.
गरीबी के कारण आगे नहीं पढ़ सके थे पिता
पवन के पिता1985 से करबिगहिया में बेकरी का दुकान चला रहे हैं. वे B.A पास करने के बाद गरीबी के कारण आगे पढ़ नहीं सके लेकिन आज उनका सपना पूरा होते दिख रहा है. पवन के सेकेंड टॉपर बनने से परिवार में खुशी का महौल है.