पटना: जिले में सोमवार को एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित एक बिल्डर ने एक ही अपार्टमेंट को 2 लोगों को बेच दिया है. जिस वजह से दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार इस फ्लैट में अपने परिवार के साथ पूजा करवा रहे थे. इसी दौरान मनीष कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपने गुर्गों के साथ फ्लैट में चल रही पूजा रुकवाकर खुद को फ्लैट का मालिक बताकर उनके परिवार के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद संजय सिंह के समर्थकों और परिजनों ने सड़क जामकर मनीष सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
छानबीन में जुटी पुलिस
पहले फ्लैट खरीदने का दावा करने वाले मनीष सिंह ने कहा कि मैंने इस फ्लैट को पहले खरीदा है. जदयू का नेता बताने वाले शख्स ने जबरन फ्लैट कर कब्जा करके फ्लैट में पूजा करवा रहे थे. वहीं युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष खुद को बताने वाले संजय कुमार उर्फ पप्पू सिंह का आरोप है कि उन्होंने बिल्डिंग को खरीदा है. आज पूजा के दौरान उनके परिवार के साथ मनीष सिंह के गुर्गों ने जबरन घुसकर मारपीट की है. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.