नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को मिले झटके के बाद पार्टी को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा ने जदयू के लिए वोट काटने का काम किया था. माना जा रहा है कि लोजपा बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही थी. जदयू ने अब इसका 'बदला' लेने के लिए दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
'नगर निगम का चुनाव लड़ेगी पार्टी'
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने रविवार को दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी दिल्ली में नगर निगम का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आने वाले समय में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमलोग भी संभावनाओं को तलाशेंगे.
"जनता दल यू एमसीडी का चुनाव लड़ेगी. हम संगठन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. आपकी अपनी ताकत मजबूत रहेगी तभी सहयोगी भी आपके साथ रहेंगे."- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेदयू
'पहले खुद को बनाना है ताकतवर'
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि दिल्ली में अगर संगठन मजबूत होता है तो पार्टी आने वाले समय में दिल्ली में लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जदयू को दिल्ली में अपनी ताकत बढ़ानी है. हमारी अपनी ताकत रहेगी तभी दूसरे दल हमारे पास आयेंगे इसलिए पहले खुद को ताकतवर बनाना है.
'खुद को मजबूत करने के बाद गठबंधन पर विचार'
आरसीपी सिंह ने कहा कि खुद को ताकतवर बनाने के बाद एमसीडी चुनाव और दिल्ली में होने वाले अन्य चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन के बारे में सोचा जाएगा. पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू का बीजेपी से गठबंधन था. हम लोग सिर्फ दो सीट पर ही लड़े थे, लेकिन वोट अच्छा मिला था.
ये भी पढ़ेः जदयू की मांग: बजट में बिहार का रखा जाये विशेष ख्याल
नीतीश सरकार के कामकाज को लोगों को बताने के निर्देश
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना काल में जब देश लॉकडाउन हो गया था तो दिल्ली में फंसे बिहार के लोगों की बिहार सरकार ने किस तरह मदद की? किस तरह उन्हें भोजन उपलब्ध कराया? यह सब आप लोग जनता को बताइए. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से नीतीश सरकार के कामकाज को भी घर-घर जाकर बताने के लिए कहा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बैठक
बता दें आरसीपी सिंह ने रविवार को दिल्ली में जदयू दफ्तर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इसमें जदयू प्रदेश प्रभारी संजय झा, दिल्ली जदयू अध्यक्ष दयानंद राय सहित दिल्ली जदयू के कई नेता मौजूद थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह की दिल्ली जदयू नेताओं के साथ यह पहली बैठक थी. इसमें कुछ अहम निर्णय लिये गए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को दी.