पटनाः 5 विधायकों के लोकसभा सदस्य बनने के बाद विधानभा की सभी 5 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. इन 5 सीटों में से 4 पर जदयू का कब्जा था. उपचुनाव की घोषणा होते ही जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के पास टिकट के दावेदारों की भीड़ जुट रही है. हालांकि वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि टिकट वितरण का फैसला कोर कमिटी की बैठक भी हो चुकी है और जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.
दरअसल, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर सुबह से टिकट की चाहत रखने वालों की भीड़ लग रही है. जबकि मुख्यमंत्री आवास पर टिकट को लेकर जेडीयू कोर कमेटी की बैठक हो चुकी है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर भी इस मुद्दे पर बैठक में चर्चा हो चुकी है. हालांकि आधिकारिक रूप से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. इस वजह से उपचुनाव के लिए जदयू में कई नेता टिकट को लेकर अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे हैं.
4 सीट पर जदयू का दावा
जिन 5 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें किशनगंज को छोड़कर सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर सीट पर जेडीयू अपना दावा कर रही. गौरतलब है कि इन 4 सीटों पर जदयू का कब्जा था. इस सभी 4 विधानसभा सीट से जदयू विधायक अब सांसद बन चुके हैं. सबसे ज्यादा दावेदार नाथनगर और सिमरी बख्तियारपुर से हैं. जहां से टिकट लेने के लिए दावेदार लगातार प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह से मुलाकात कर रहे हैं.
उम्मीदवारों की घोषणा जल्द
इस मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि कोर कमेटी की बैठक हो चुकी है. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हुई है. जल्द ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी. हालांकि चुनाव में पार्टी के कितने सीटों पर लड़गी इस सवाल पर बताया कि इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. पुनः अध्यक्ष बनने के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह के लिए यह पहला चुनाव है जिसमें पार्टी को विजय हासिल कराना है. वहीं, 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव भी होना है, ऐसे में पार्टी के लिए विधानसभा उपचुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है.