ETV Bharat / state

जेडीयू का वर्चुअल सम्मेलन : सेना के जवानों की तरह देश के किसान भी पेंशन के हकदार : आरसीपी सिंह

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 12:19 AM IST

पटना में 'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' विषय पर जेडीयू (JDU) की ओर से वर्चुअल वर्चुअल सम्मेलन का (Virtual Conference on Agriculture ) आयोजन किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि किसानों को समर्थ और खुशहाल बनाना सरकार का उद्देश्य है.

जेडीयू का वर्चुअल सम्मेलन
जेडीयू का वर्चुअल सम्मेलन

पटना : 'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' विषय पर जेडीयू (JDU) की ओर से वर्चुअल सम्मेलन (Virtual Conference on Agriculture ) का आयोजित किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने किया. इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि किसान दाता हैं, याचक नहीं. वे केवल अन्नदाता ही नहीं, प्राणदाता और रोजगारदाता भी हैं. दुनिया की किसी फैक्ट्री ने ऐसी चीज नहीं बनाई कि आप बिना खाए जीवित रह जाएं. जैसे सूर्य ऊर्जा का अक्षय स्रोत है, वैसे ही हमारे किसान अन्न और जीवन के अक्षय स्रोत हैं. हमें उनको धन्यवाद करना चाहिए और देश को सोचना चाहिए कि किसानों का सम्मान कैसे हो.

इसे भी पढ़ें : RJD का 25वां स्थापना दिवस: दुल्हन की तरह सजा पार्टी कार्यालय, लालू प्रसाद यादव कल करेंगे उद्घाटन

किसान भी पेंशन के हकदार
वर्चुअल सम्मेलन में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि आज अगर हमारा देश किसी मुल्क के आगे झुकता नहीं तो वो किसानों की बदौलत है. यहां तक कि कोरोना के मुश्किल दौर में भी देश के किसानों को साबित करके दिखाया है. इस दौर में किसी एक क्षेत्र में प्रगति देखने को मिली तो वो कृषि का क्षेत्र है. सीमा-सुरक्षा में लगे जवानों की तरह हमारे देश के किसान भी पेंशन के हकदार हैं.

'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान'  पर जदयू का सम्मेलन
'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' पर जदयू का सम्मेलन

'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' सम्मेलन की मुख्य बातें : -

  • किसान दाता है, याचक नहीं, देश सोचे कि किसानों का सम्मान कैसे हो.
  • सीमा-सुरक्षा में लगे जवानों की तरह देश को खाद्यान्न सुरक्षा देने वाले किसानों को भी मिले पेंशन.
  • देश के हर नागरिक की थाली में बिहार का कोई एक व्यंजन हो” के लक्ष्य पर काम कर रही हमारी सरकार.
  • बिहार एकमात्र प्रदेश जिसने रेनबो रिवोल्यूशन की बात की.
  • खेती में बिहार को अव्वल बनाना उद्देश्य

ये भी पढ़ें- अंदरखाने 'खेला' हो गया क्या! तेजस्वी ने फिर कहा, 'गिरी हुई सरकार का गिरना तय'

विकसित प्रदेश बनाना लक्ष्य
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार का सपना है कि बिहार एक विकसित प्रदेश बने. यह तभी संभव होगा जब हम सभी मिलकर रहेंगे. खेती में बिहार को अव्वल बनाएंगे. खेती तभी टिकाऊ होगी जब उसकी निरंतरता बनी रहे, फसल का पोषक तत्व बना रहे और वो लाभप्रद हो. हम अपने नेता के आभारी हैं कि उन्होंने कृषि के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व फैसले लिए हैं. आज हमारी सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. 24 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत वाली जल-जीवन-हरियाली जैसी महत्वाकांक्षी योजना उन्हीं की दूरदर्शी सोच का परिणाम है.

देखें वीडियो

'बिहार की 85% आबादी गांवों में रहती है. 79% लोगों की आय का जरिया कृषि है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरुआत से ही कृषि को गंभीरता से लिया है. प्रदेश के कृषि रोडमैप में उनका विजन देखा जा सकता है. देश के हर नागरिक की थाली में बिहार का एक व्यंजन हो. हमारी सरकार इस लक्ष्य पर काम कर रही है. राज्य के लगभग 92% लोग अंडा खाते हैं. इसको देखते हुए पॉल्ट्री के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं.' :- उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

बिहार में 'रेनबो रिवोल्यूशन'
वहीं वर्चुअल सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व डीजी डॉ. मंगला राय ने कहा कि बिहार देश का एकमात्र राज्य है जिसने ‘रेनबो रिवोल्यूशन' की बात की. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल समेकित और समावेशी विकास की बात ही नहीं कि उसे संभव करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के लिए 1000 करोड़ की राशि निवेश की गई. बिहार पहला राज्य है जिसने किसी एक कृषि विश्वविद्यालय में इतना निवेश किया है.

'आधुनिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी से कृषि उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ऐसी रणनीति की आवश्यकता है. जिससे फसल अवशेषों का व्यापक प्रबंधन हो सके.' :- डॉ. सुधांशु सिंह, डायरेक्टर, आईआरआरआई वाराणसी

इसे भी पढ़ें : बिहार को चला रहे हैं 5 ब्यूरोक्रेट, नीतीश मॉडल में जनप्रतिनिधियों का महत्व नहीं: मनोज झा

80 हजार लोगों ने देखा फेसबुक लाइव
जेडीयू ने दावा किया कि पार्टी के वर्चुअल सम्मेलन को 80 हजार लोगों ने फेसबुक पर लाइव देखा है. वहीं इस आयोजन से जूम ऐप के माध्यम पूरे राज्य से जदयू किसान प्रकोष्ठ के एक हजार पदाधिकारी जुड़े थे. जदयू की ओर से इससे पहले महिलाओं उद्यमियों को लेकर वर्चुअल सम्मेलन किया गया था. अगले सप्ताह युवा को लेकर वर्चुअल सम्मेलन करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें- लालू से नहीं मिलेंगे मदन सहनी, कहा- 'मैं एहसान फरामोश नहीं, नीतीश ही मेरे नेता'

पटना : 'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' विषय पर जेडीयू (JDU) की ओर से वर्चुअल सम्मेलन (Virtual Conference on Agriculture ) का आयोजित किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने किया. इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि किसान दाता हैं, याचक नहीं. वे केवल अन्नदाता ही नहीं, प्राणदाता और रोजगारदाता भी हैं. दुनिया की किसी फैक्ट्री ने ऐसी चीज नहीं बनाई कि आप बिना खाए जीवित रह जाएं. जैसे सूर्य ऊर्जा का अक्षय स्रोत है, वैसे ही हमारे किसान अन्न और जीवन के अक्षय स्रोत हैं. हमें उनको धन्यवाद करना चाहिए और देश को सोचना चाहिए कि किसानों का सम्मान कैसे हो.

इसे भी पढ़ें : RJD का 25वां स्थापना दिवस: दुल्हन की तरह सजा पार्टी कार्यालय, लालू प्रसाद यादव कल करेंगे उद्घाटन

किसान भी पेंशन के हकदार
वर्चुअल सम्मेलन में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि आज अगर हमारा देश किसी मुल्क के आगे झुकता नहीं तो वो किसानों की बदौलत है. यहां तक कि कोरोना के मुश्किल दौर में भी देश के किसानों को साबित करके दिखाया है. इस दौर में किसी एक क्षेत्र में प्रगति देखने को मिली तो वो कृषि का क्षेत्र है. सीमा-सुरक्षा में लगे जवानों की तरह हमारे देश के किसान भी पेंशन के हकदार हैं.

'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान'  पर जदयू का सम्मेलन
'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' पर जदयू का सम्मेलन

'टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान' सम्मेलन की मुख्य बातें : -

  • किसान दाता है, याचक नहीं, देश सोचे कि किसानों का सम्मान कैसे हो.
  • सीमा-सुरक्षा में लगे जवानों की तरह देश को खाद्यान्न सुरक्षा देने वाले किसानों को भी मिले पेंशन.
  • देश के हर नागरिक की थाली में बिहार का कोई एक व्यंजन हो” के लक्ष्य पर काम कर रही हमारी सरकार.
  • बिहार एकमात्र प्रदेश जिसने रेनबो रिवोल्यूशन की बात की.
  • खेती में बिहार को अव्वल बनाना उद्देश्य

ये भी पढ़ें- अंदरखाने 'खेला' हो गया क्या! तेजस्वी ने फिर कहा, 'गिरी हुई सरकार का गिरना तय'

विकसित प्रदेश बनाना लक्ष्य
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार का सपना है कि बिहार एक विकसित प्रदेश बने. यह तभी संभव होगा जब हम सभी मिलकर रहेंगे. खेती में बिहार को अव्वल बनाएंगे. खेती तभी टिकाऊ होगी जब उसकी निरंतरता बनी रहे, फसल का पोषक तत्व बना रहे और वो लाभप्रद हो. हम अपने नेता के आभारी हैं कि उन्होंने कृषि के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व फैसले लिए हैं. आज हमारी सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. 24 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत वाली जल-जीवन-हरियाली जैसी महत्वाकांक्षी योजना उन्हीं की दूरदर्शी सोच का परिणाम है.

देखें वीडियो

'बिहार की 85% आबादी गांवों में रहती है. 79% लोगों की आय का जरिया कृषि है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरुआत से ही कृषि को गंभीरता से लिया है. प्रदेश के कृषि रोडमैप में उनका विजन देखा जा सकता है. देश के हर नागरिक की थाली में बिहार का एक व्यंजन हो. हमारी सरकार इस लक्ष्य पर काम कर रही है. राज्य के लगभग 92% लोग अंडा खाते हैं. इसको देखते हुए पॉल्ट्री के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं.' :- उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

बिहार में 'रेनबो रिवोल्यूशन'
वहीं वर्चुअल सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व डीजी डॉ. मंगला राय ने कहा कि बिहार देश का एकमात्र राज्य है जिसने ‘रेनबो रिवोल्यूशन' की बात की. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल समेकित और समावेशी विकास की बात ही नहीं कि उसे संभव करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के लिए 1000 करोड़ की राशि निवेश की गई. बिहार पहला राज्य है जिसने किसी एक कृषि विश्वविद्यालय में इतना निवेश किया है.

'आधुनिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी से कृषि उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ऐसी रणनीति की आवश्यकता है. जिससे फसल अवशेषों का व्यापक प्रबंधन हो सके.' :- डॉ. सुधांशु सिंह, डायरेक्टर, आईआरआरआई वाराणसी

इसे भी पढ़ें : बिहार को चला रहे हैं 5 ब्यूरोक्रेट, नीतीश मॉडल में जनप्रतिनिधियों का महत्व नहीं: मनोज झा

80 हजार लोगों ने देखा फेसबुक लाइव
जेडीयू ने दावा किया कि पार्टी के वर्चुअल सम्मेलन को 80 हजार लोगों ने फेसबुक पर लाइव देखा है. वहीं इस आयोजन से जूम ऐप के माध्यम पूरे राज्य से जदयू किसान प्रकोष्ठ के एक हजार पदाधिकारी जुड़े थे. जदयू की ओर से इससे पहले महिलाओं उद्यमियों को लेकर वर्चुअल सम्मेलन किया गया था. अगले सप्ताह युवा को लेकर वर्चुअल सम्मेलन करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें- लालू से नहीं मिलेंगे मदन सहनी, कहा- 'मैं एहसान फरामोश नहीं, नीतीश ही मेरे नेता'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.