पटना: पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. जहां बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू ने खुलकर रंजन गोगोई का समर्थन किया है. वहीं, आरजेडी ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ न कुछ तो खेल है.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि रंजन गोगोई न्यायपालिका के बड़े हस्ताक्षर हैं और अपने फैसलों के लिए याद किए जाएंगे. राष्ट्रपति की ओर से उन्हें मनोनीत किया गया है ना कि एनडीए सरकार की ओर से. इसीलिए इस पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए. साथ ही जेडीयू प्रवक्ता ने यह भी कहा यदि रंजन गोगोई पर भी लोग सियासत करेंगे तो ये उसके मानसिक दिवालियापन होने का पता चलेगा.
सियासत नहीं करने की सलाह
रंजन गोगोई के राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर आरजेडी ने जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए के साथ होने के कारण जेडीयू कुछ बोल नहीं पा रहा है. लेकिन रंजन गोगोई का राज्यसभा भेजा जाना कुछ न कुछ खेल जो जरूर है. रंजन गोगोई के राज्यसभा के लिए मनोनित होने पर जेडीयू ने जहां सियासत नहीं करने की सलाह दी. वहीं, आरजेडी का कहना है कि किसी के कहने से थोड़े सियासत नहीं होगी.