पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित मिलन समारोह में छात्र नेता निशांत सिंह जो जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) थे, युवा नेता रौशन सहनी और प्रिया सिंह ने अपने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन या NDA.. किसके साथ जाएगी VIP? 25 जुलाई को फैसला ले सकते हैं मुकेश सहनी
VIP में शामिल हुए छात्र JDU के सदस्य: वीआईपी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. सहनी ने इन युवाओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं का राजनीति में आना शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि आज वीआईपी की नीति और कार्यशैली के कारण ही युवाओं में वीआईपी के प्रति आकर्षण बढ़ा है.
"आज अधिकांश युवा राजनीति में नहीं आना चाहते हैं, लेकिन वीआईपी की कार्यशैली से लोग प्रभावित हो रहे हैं. जिसका नतीजा सबके सामने है. पांच साल के अंदर वीआईपी ने बिहार में अपनी पहचान बनाई है. इसके लिए कार्यकर्ताओं का आभार."- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीआईपी
'कार्यशैली देखकर युवाओं में वीआईपी के प्रति आकर्षण': जदयू छात्र प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत सिंह ने कहा कि वीआईपी की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी रखने वाले सिंह ने कहा कि उन्हे पार्टी में जो भी दायित्व मिलेगा. उसका वे पालन करेंगे.
"पार्टी को मजबूत करने के लिए छात्र संगठन को भी एकजुट करने का काम करेंगे. जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाएंगे."- निशांत सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, जदयू छात्र प्रकोष्ठ
"मुकेश सहनी ने बिहार की सियासत को नई मंजिल दी है और नए रास्ते पर लेकर आए हैं. वे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की आवाज बने हैं इसलिए वीआईपी पार्टी को मजबूत कर सभी जाति धर्म के लोगों को एकजुट करने का काम करेंगे."- रौशन सहनी, युवा नेता
युवा नेत्री प्रिया सिंह ने भी आज वीआईपी का दामन थामा और प्रिया सिंह के पिता उमाशंकर सिंह जेपी आंदोलन से जुड़े थे. प्रिया ने कहा कि मुकेश सहनी की शुरू से मैं प्रशंसक रही हूं.
"पार्टी की सदस्यता के लिए मैं मुकेश सहनी जी का आभार व्यक्त करती हूं. पार्टी के लिए हमेशा काम करते रहेंगे."- प्रिया सिंह, युवा नेत्री