पटना: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद से ही बिहार में सियासत शुरू है. विपक्ष के साथ ही सत्ता में शामिल दल भी सरकार की ओर से की गई इस कार्रवाई पर रोष जता रहे हैं. विपक्ष के नेताओं ने इस कार्रवाई के बाद सरकार को तानाशाही करार दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पुलिस की कार्रवाई को सही बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें...पप्पू यादव को मिले 'भारत रत्न', रिहाई तक धरने पर बैठे रहेंगे: भाई दिनेश
'जनसेवा के नाम पर पप्पू यादव घटिया राजनीति कर रहे थे. कोरोना का गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन कर रहे थे. पप्पू यादव अपने आप को कानून व्यवस्था से ऊपर समझने लगे थे. पुलिस-प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में उनकी सही गिरफ्तारी की है'.- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
ये भी पढ़ें... पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर मांझी बिफरे, कहा- '...ऐसे में जन आक्रोश होना लाजमी '
ये भी पढ़ें...पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर एक सुर में बाेला विपक्ष, तानाशाह हो गई है बिहार सरकार
पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर जदयू का बयान
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में पप्पू यादव जिस प्रकार से लोगों को मदद पहुंचा रहे थे और छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से खरीदे गए एंबुलेंस को लेकर जो खुलासा किया, उसे उससे सत्ताधारी दल की मुश्किलें बढ़ गई थी. विपक्ष पुलिसिया कार्रवाई को उसी से जोड़ रहा है तो वहीं पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जीतन राम मांझी और मंत्री मुकेश सहनी खुलकर सामने आ गए हैं. दोनों ने ट्वीट कर अपना विरोध जताया है.