पटना: बक्सर के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. घाट पर बड़ी संख्या में लाशों के मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुईं हैं. महादेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. इसको लेकर सत्तपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ये भी पढ़ें...एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार, मौत के बाद नहीं मिला कंधा, ठेले पर लाद कर श्मशान ले गए परिजन
क्या बोले जदयू नेता
जदयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुनील सिंह का कहना है कि अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं कि आखिर लाशें कहां से आईं हैं. जदयू नेता के अनुसार, कोविड-19 से इसे जोड़ना सही नहीं है क्योंकि कोविड-19 वाले लाशों का सरकार अंतिम संस्कार कराती है. फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें...चंडीगढ़ में फंसा रहा बेटा और पिता की हो गयी मौत, डॉक्टर ने दी मुखाग्नि
महादेवा घाट पर लगा शवों का अंबार
बता दें कि बक्सर के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुई हैं. महादेव घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस दृश्य को देखते ही तुरंत बक्सर के डीएम को सूचना दी. खबर के प्रकाशित होते ही प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गयी. आनन-फानन में जेसीबी को घटनास्थल पर बुलाया गया और शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार : अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे तो बेटी ने गड्ढा खोदकर मां को किया दफन
इसे भी पढ़े: कोरोना संक्रमण : अब आंखों की रोशनी पर भी खतरा, डॉक्टर्स से जानिए बचाव के उपाय