पटना: राजद ने बिहार में कोरोना जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोरोना जांच में घोटाला करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही शुक्रवार को राजद सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया. इसके जवाब में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना टेस्ट में 'फर्जीवाड़ा'! राज्यसभा में उठा मामला
विपक्ष का रवैया हास्यास्पद
उमेश कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष का रवैया हास्यास्पद है. कोरोना संक्रमण रोकने में बिहार ने पूरे देश में बेहतर काम किया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना काल में जो काम हुआ उसे पूरे देश ने देखा है. कोरोना के खिलाफ जंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को अवार्ड भी मिला है.
"कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस तरह काम हुआ वह ऐतिहासिक है. इसका फल है कि बिहार में कोरोना प्रभावितों का आंकड़ा सबसे कम रहा. विपक्ष के पास सिर्फ उल्टा-पुल्टा बोलने का काम रह गया है. उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
यह भी पढ़ें- बिहार में फर्जी कारोना टेस्ट दिखाकर अरबों रुपये का बंदरबांट : तेजस्वी
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने कोरोना जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि बिहार में फर्जी कोरोना टेस्ट दिखाकर नेता और अधिकारियों ने अरबों रुपए का घोटाला किया है.