पटना : बिहार जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की शर्मनाक हार से सुशील मोदी जी के दिमाग पर गहरा सदमा लगा है. तभी वो कर्नाटक के करारी हार की हताशा में बेफिजूल की बयानबाजी लगातार कर रहे हैं. बता दें कि सुशील मोदी ने कहा था कि कर्नाटक के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba: 'ये वहां जाते हैं जहां जालीदार टोपी होती है' तेजस्वी के निमंत्रण ठुकराने पर बोले गिरिराज
'बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू' : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की कर्नाटक की जनता के जनादेश से यह स्पष्ट जाहिर हो गया है कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इनके पाप का घड़ा अब चारों और से दरकने लगा है. 2024 लोकसभा चुनाव आते भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि आज देशभर में भाजपा के खिलाफ माहौल बना हुआ है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के वजह से देश का हर वर्ग पीड़ित और खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
'कर्नाटक के जनादेश से नई दिशा': कर्नाटक में भाजपा विरोधी जनादेश से देश की राजनीति को एक नई दिशा मिली है, जो कि विपक्षी एकजुटता के मुहिम को सकरात्मक गति के साथ साथ मजबूती भी प्रदान करेगी. भाजपा को सत्ता जाने का एहसास अभी से होने लगा है, इसीलिए उनके बयानबहादुर नेतागण अपनी निराशा और डर छिपाने के लिए मीडिया के सामने अनावश्यक बयान दे रहे हैं.
अन्य नतीजों में भी दिखेगा परिणाम: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक तो अभी सिर्फ झांकी है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का परिणाम आना बाकी है. भारत को भाजपा मुक्त बनाने के लिए जनता अपना कमर कस चुकी है. धार्मिक और सम्प्रदायिक मुद्दों में उलझा कर देश की जनता को भरमाने का प्रयास अब सफल नहीं होगा.